दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2022 में इसरो का पहला मिशन, पीएसएलवी सी 52 का काउंटडाउन शुरू

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) साल 2022 में पहला मिशन लॉन्च करने के लिए तैयार है. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में अंतरिक्ष यान- पीएसएलवी सी 52 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 15 फरवरी की सुबह करीब 6 बजे इसरो ईओएस 04 उपग्रह (isro EOS 04 satellite) का प्रक्षेपण करेगा.

ISRO
पीएसएलवी सी 52 का काउंटडाउन

By

Published : Feb 13, 2022, 9:45 AM IST

Updated : Feb 13, 2022, 9:55 AM IST

बेंगलुरु :इसरो का 2022 में पहला मिशन 14 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. पीएसएलवी-सी52 पर पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-04 (earth observation satellite EOS 04) का प्रक्षेपण किया जाएगा. इसके लिए रविवार तड़के पीएसएलवी सी 52 का काउंटडाउन (PSLV C52 countdown) शुरू हो गया.

अंतरिक्ष एजेंसी- इसरो ने एक बयान में कहा, 25 घंटे की उलटी गिनती रविवार तड़के शुरू हुई. इसके बाद 2022 का पहला ध्रुवीय उपग्रह का प्रक्षेपण किया जाएगा. इसरो ने बताया है कि पीएसएलवी सी 52 में दो छोटे उपग्रह भी ले जाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-PSLV C-52 के प्रक्षेपण के साथ ISRO शुरू करेगा इस साल का अभियान

इसरो ने एक ट्वीट में कहा, 'पीएसएलवी-सी52/ईओएस-04 मिशन : प्रक्षेपण के लिए 25 घंटे 30 मिनट की उलटी गिनती प्रक्रिया आज 04:29 बजे शुरू हो गई है.' गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से सोमवार सुबह 05:59 बजे प्रक्षेपण का समय निर्धारित है.

पीएसएलवी सी 52 के काउंटडाउन पर इसरो का ट्वीट

(पीटीआई)

Last Updated : Feb 13, 2022, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details