दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इजरायल के पूर्व वैज्ञानिक का दावा- एलियंस हैं और यह ट्रंप भी जानते हैं - डोनाल्ड ट्रंप

पूर्व इजरायली अंतरिक्ष सुरक्षा प्रमुख हाइम इशेद ने चौंकाने वाला दावा किया है कि एलियंस और अमेरिका के बीच समझौता है. मंगल पर एक गुप्त अड्डा है जहां अमेरिका और एलियंस के प्रतिनिधि मौजूद हैं.

aliens
aliens

By

Published : Dec 9, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 6:12 PM IST

तेल अवीव : एलियंस की मौजूदगी को लेकर अक्सर दावे किए जाते रहे हैं, धरती पर इनके आने के किस्से भी अक्सर सुने जाते हैं, लेकिन पुख्ता प्रमाण नहीं हैं. अब पूर्व इजरायली अंतरिक्ष सुरक्षा प्रमुख हाइम इशेद ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है.

हाइम इशेद ने दावा किया कि एक गैलेक्टिक फेडरेशन बनाया गया है जो अमेरिका के साथ गुप्‍त समझौते के तहत मंगल ग्रह पर एक अड्डा चला रहा है. अमेरिका वर्षों से एलियंस के साथ काम कर रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी इसके बारे में जानकारी है.

raw

द येरुशलम पोस्ट ने एक इजरायली मीडिया आउटलेट के हवाले से बताया कि 87 वर्षीय पूर्व अंतरिक्ष सुरक्षा प्रमुख हाइम इशेद ने एलियंस और अमेरिका के बीच किस तरह के समझौते हैं, इस बारे में और भी जानकारी दी है. उनका कहना है कि ये समझौता इसलिए किया गया ताकि ब्रह्मांड के बारे में पता किया जा सके.

एलियंस के बारे में बताने वाले थे ट्रंप
इजरायली दैनिक के साथ साक्षात्कार के दौरान, इशेद ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एलियंस के बारे में जानते हैं और वह सभी को उनके अस्तित्व के बारे में बताने की 'कगार' पर थे, लेकिन गेलेक्टिक फेडरेशन ने उन्हें रोक दिया. वह किसी तरह का उन्माद पैदा नहीं करना चाहते थे. उन्हें लगता है कि मानवता को 'एक ऐसे चरण में पहुंचने की जरूरत है जहां हम समझें कि अंतरिक्ष और अंतरिक्ष यान क्या हैं.'

मेरे पास खोने को कुछ नहीं : एशेद
पूर्व इजरायली अंतरिक्ष सुरक्षा प्रमुख हाइम इशेद से जब ये पूछा गया कि यह जानकारी वह अब क्यों साझा कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि अगर पांच साल पहले ये बात कहता तो मैं किसी अस्पताल में होता. आज मेरे पास खोने को कुछ नहीं है. मैंने अपनी डिग्री और पुरस्कार प्राप्त किए हैं, विदेशों में विश्वविद्यालयों में मेरा सम्मान है. जहां प्रवृत्ति भी बदल रही है.

पढ़ें- स्पेसएक्स ने चार अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन

Last Updated : Dec 9, 2020, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details