दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने पर इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा, भारत के साथ 'गहरी दोस्ती' - इजराइल और भारत के बीच मजबूत संबंध

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट (Israeli Prime Minister Naftali Bennett) ने इजराइल के साथ संबंधों को लेकर अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के बयान का स्वागत (Narendra Modi's statement welcome) करते हुए कहा है कि दोनों देशों के बीच गहरी दोस्ती है.

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 30, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 5:09 PM IST

यरूशलम : इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट (Israeli Prime Minister Naftali Bennett) ने दोनों देशों के बीच सहयोग के अवसरों को अंतहीन बताते हुए शनिवार शाम को जारी एक विशेष वीडियो संदेश में जोर देकर कहा कि इजराइल और भारत के बीच मजबूत संबंध (Strong ties between Israel and India) हैं और समय के साथ-साथ ये और मजबूत होते रहेंगे.

इजराइल और भारत राजनयिक संबंधों की स्थापना के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. बेनेट ने कहा कि एक बात है जो मैं भारत के सभी लोगों को बताना चाहता हूं. इजराइल और भारत के बीच गहरी दोस्ती है. हम इजराइल और भारत के बीच 30 साल पुराने राजनयिक संबंधों, 30 साल की अद्भुत साझेदारी, एक गहरे सांस्कृतिक संबंध और सैन्य एवं आर्थिक सहयोग का सम्मान करते हैं.

भारत ने 17 सितंबर 1950 को इजराइल को मान्यता दी थी, लेकिन देशों के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध 29 जनवरी 1992 को स्थापित हुए थे. इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं अपने प्रिय मित्र प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व और इस मजबूत दोस्ती के प्रति गहरी प्रतिबद्धता व्यक्त करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारे देश आकार में भिन्न हो सकते हैं लेकिन हम बहुत कुछ साझा करते हैं, जिसमें हमारा समृद्ध इतिहास, हमारे लोगों की अंतर्निहित गर्मजोशी और हमारे अत्याधुनिक नवाचार व प्रौद्योगिकी शामिल है.

उन्होंने कहा कि हम इजराइल और भारत के बीच राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. हम एक मजबूत साझेदारी, एक अविश्वसनीय रूप से गहरी दोस्ती और भविष्य की आशाओं का जश्न मना रहे हैं. बेनेट ने हिंदी में लिखा कि हम साथ मिलकर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करते रहेंगे. इससे पहले शनिवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विशेष वीडियो संदेश में कहा था कि भारत और इजराइल के आपसी संबंधों को और आगे ले जाने और नए लक्ष्य निर्धारित करने का इससे बेहतर समय कुछ नहीं हो सकता.

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि दुनिया में हो रहे महत्वपूर्ण बदलावों के मद्देनजर दोनों देशों के आपसी संबंधों का महत्व और बढ़ गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इजराइल के साथ भारत की दोस्ती आने वाले दशकों में आपसी सहयोग के नए कीर्तिमान स्थापित करती रहेगी. मोदी ने कहा कि हमारे लोगों के बीच सदियों से घनिष्ठ नाता रहा है. जैसा कि भारत का मूल स्वभाव रहा है, सैकड़ों वर्षो से हमारा यहूदी समुदाय भारतीय समाज में बिना किसी भेदभाव के एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहा है और पनपा है तथा उसने हमारी विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

यह भी पढ़ें- भारत-इजराइल संबंधों को आगे ले जाने, नए लक्ष्य निर्धारित करने का सर्वश्रेष्ठ समय: PM मोदी

उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया में महत्वपूर्ण परिवर्तन हो रहे हैं, भारत-इजराइल संबंधों का महत्व और बढ़ गया है. आपसी सहयोग के लिए नए लक्ष्य रखने का इससे अच्छा अवसर और क्या हो सकता है, जब भारत अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ इस वर्ष मना रहा है और इजराइल अगले साल अपनी स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ मनाने वाला है. भारत और इजराइल के बीच राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि भारत और इजराइल की दोस्ती आने वाले दशकों में आपसी सहयोग के नए कीर्तिमान स्थापित करती रहेगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 30, 2022, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details