दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इजरायल में मिला नया कोविड वैरिएंट - इजरायल में कोरोना का नया वैरिएंट

हाल ही में इजरायल में नया कोविड वैरिएंट मिला है. यहां के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले दो यात्रियों पर पीसीआर परीक्षण में यह वैरिएंट पाया गया.

israel new covid variant
इजरायल में कोरोना का नया वैरिएंट

By

Published : Mar 17, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Mar 17, 2022, 11:50 AM IST

यरूशलेम:इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा की उसने नए कोविड वैरिएंट के दो मामले दर्ज किए हैं, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि वे इसके बारे में चिंतित नहीं हैं. इसरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले दो यात्रियों पर पीसीआर परीक्षण में यह वैरिएंट पाया गया. यह वेरिएंट, ओमिक्रॉन के दो सब-वेरिएंट बीए 1 और बीए 2 स्ट्रेन से मिलकर बना है. इस वैरिएंट के अब तक मिले दो मरीज, बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द के हल्के लक्षणों से पीड़ित हैं. हालांकि उन्हें विशेष चिकित्सा प्रतिक्रिया की आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़ें-12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू, लगाई जा रही है कॉर्बेवैक्स वैक्सीन

इसपर इजरायल के महामारी प्रतिक्रिया प्रमुख, सलमान जर्का ने कहा कि, हम इसके बारे में चिंतित नहीं हैं. वहीं इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह बताया है की यह वैरिएंट अभी दुनियाभर में कहीं नहीं मिला है. गौरतलब है कि इजरायल के 9.2 मिलियन की आबादी में से 4 मिलियन से अधिक लोगों को तीन कोरोनावायरस वैक्सीन की तीन खुराक दी जा चुकी है.

Last Updated : Mar 17, 2022, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details