Israel On Attack: एअर इंडिया की इजरायल जाने वाली सभी उड़ानें रद्द, 14 अक्टूबर तक नहीं कर सकेंगे यात्रा - एअर इंडिया
इजरायल में तेल अवीव से एअर इंडिया की उड़ानें अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए 14 अक्टूबर (शनिवार) तक निलंबित रहेंगी. इस निर्णय की जानकारी एअर इंडिया विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने दी.
नई दिल्ली: एअर इंडिया विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने रविवार को जानकारी दी कि इजरायल में तेल अवीव से एअर इंडिया की उड़ानें अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए 14 अक्टूबर (शनिवार) तक निलंबित रहेंगी. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, 'एअर इंडिया उन यात्रियों को हर संभव सहायता देगी, जिन्होंने इस अवधि के दौरान किसी भी उड़ान में बुकिंग की पुष्टि की है.'
प्रारंभ में, इजरायल पर हमास के हमले के मद्देनजर शनिवार को नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए एअर इंडिया की एक उड़ान और तेल अवीव से नई दिल्ली के लिए वापसी की उड़ान रद्द कर दी गई थी. हमास लड़ाकों की घुसपैठ और गाजा से मिसाइल हमलों के बाद इजरायल ने पहले ही देश में युद्ध की स्थिति घोषित कर दी है.
हमास द्वारा गाजा पट्टी से इजराइल पर रॉकेट हमलों के बाद, इजरायल में भारतीय दूतावास ने शनिवार को अपने नागरिकों के लिए एक सलाह जारी की, जिसमें उनसे सतर्क रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया गया. एडवाइजरी में कहा गया कि इजरायल में वर्तमान स्थिति को देखते हुए, इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे सतर्क रहें और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें.
कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें. टाइम्स ऑफ इजरायल ने देश के स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि अब तक इजरायली पक्ष में 300 से अधिक लोग मारे गए हैं, हमास के आतंकवादी हमलों में घायल पीड़ितों की संख्या 1,864 तक पहुंच गई है. इजरायली सुरक्षा अधिकारी अभी भी हमास आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं.
इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के कई संदिग्ध ठिकानों पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन स्वॉर्ड्स ऑफ आयरन' लॉन्च किया. प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास की घुसपैठ पर इजरायल की प्रतिक्रिया से आतंकवादी समूह को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.