दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Israel Hamas war update 19 October : गाजा पर हुए हमले में अब तक 1524 बच्चे और 120 बुजुर्गों की हुई मौत - अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की यात्रा

हमास और इजराइल के बीच शुरू हुए युद्ध का आज 13वां दिन है. लड़ाई हर दिन भीषण होती जा रही है. गाजा में मानवीय संकट गहराता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के बाद ब्रिटिश पीएम ने इजराइल का दौरा किया. इजिप्ट और जॉर्डन ने फिलिस्तीनियों के साथ खड़े होने का संकल्प दोहराया है. गाजा पर हुए हमले में अब तक 1524 बच्चे मारे गए हैं. Israel Hamas war 13th day, children being killed in Gaza, british pm in israel, humanitarian aid in gaza

Israel hamas
इजराइल हमास

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 7:44 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की यात्रा के अगले ही दिन ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजराइल की यात्रा की. उन्होंने इस क्षेत्र में एयर मार्ग को सामान्य करने पर जोर दिया, ताकि राहत सामग्री पहुंच सके और जो लोग बाहर निकलना चाहते हैं, उन्हें सुरक्षित मार्ग उपलब्ध करवाया जा सके. सुनक ने कहा कि ब्रिटेन पूरी तरह से संकट की इस घड़ी में इजराइल के साथ खड़ा है.

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने उन परिवारों से भी मुलाकात की, जिनके परिजनों को हमास ने बंदी बनाकर रखा हुआ है. जिन परिवारों से उनकी मुलाकात हुई, वे ब्रिटिश नागरिक हैं. हमास के हमले में सात ब्रिटिश नागरिकों के मारे जाने की खबर है. हमला सात अक्टूबर को हुआ था. नई जानकारी के अनुसार हमास ने हमले में उत्तर कोरिया से प्राप्त हथियारों का इस्तेमाल किया था.

अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी बुधवार को जल्द से जल्द राहत सामग्री के पहुंचने में आ रही बाधाओं को दूर करने की अपील की थी. लेकिन अभी तक इस पर कोई बड़ी शुरुआत नहीं हो सकी है.

गाजा शहर की आबादी 23 लाख है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार लगभग आधी आबादी दक्षिण गाजा की ओर शिफ्ट हो चुकी है. उनके सामने जीने का संकट पैदा हो गया है. यूएन के अनुसार उन्हें अगर जल्द से जल्द सहायता नहीं पहुंचाई गई, जो उनके सामने विकट स्थिति हो जाएगी. यूएन ने बताया कि जो लोग गाजा में फंसे हुए हैं, या फिर वैसे लोग जो अपनी मर्जी से यहां पर टिके हुए हैं, उनकी स्थिति और भी खराब है. उनके सामने हरेक पल मौत जैसी है. उन्हें पानी का संकट है, खाने की सामग्री ठीक से नहीं मिल पा रही है.

गुरुवार को अमेरिका ने लेबनान को लेकर एक एडवायजरी जारी की है. अमेरिका ने अमेरिकन्स को लेबनान में नहीं जाने की सलाह दी है. जो भी अमेरिकन लेबनान में हैं, उन्हें वहां से निकलने को कहा गया है.

जॉर्डन और इजिप्ट के शासकों ने फिलिस्तीनी लोगों के साथ खड़े होने की घोषणा की है. हालांकि, दोनों नेताओं ने यह भी कहा कि गाजा वासियों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है, यह उनकी जन्मभूमि है, उन्हें यहीं रहना चाहिए. यहां आपको बता दें कि जॉर्डन और इजिप्ट दोनों ही नहीं चाहते हैं कि फिलिस्तीनी उनके यहां शरणार्थी के तौर पर प्रवेश करें.

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सात अक्टूबर से लेकर अब तक गाजा में 3785 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि 12493 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में 1524 बच्चे और 120 बुजुर्ग शामिल हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार कम से कम 3983 बच्चे घायल हुए हैं.

करीब दो सप्ताह पहले हमास के मिलिट्री विंग अल कासम ब्रिगेड ने इजराइल पर घातक हमला किया था.

अब जबकि चर्चा है कि इजराइल किसी भी वक्त ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर सकता है, हमास ने हिजबुल्लाह से उम्मीदें पाल रखी हैं. हमास चाहता है कि इजराइल को उत्तरी मोर्चे पर हिजबुल्लाह एनगेज करे. यही वजह है कि दक्षिण लेबनान की ओर से हिजबुल्लाह बार-बार इजराइल पर हमले कर रहा है. इजराइल भी हिजबुल्लाह पर तेज प्रहार कर रहा है. हिजबुल्लाह को ईरान का समर्थन प्राप्त है.

इजराइल पर हुए घातक हमले में फ्रांस के कम से कम 28 नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. फ्रांस के अनुसार सात लोगों को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इनमें से कुछ को हमास ने बंदी बनाकर रखा हुआ है.

इजराइल ने दावा किया है कि हमास के नेशनल सिक्योरिटी फोर्सेस का कमांडर मेज. जन. जिहाद मुहसेन मारा गया. उस पर किए गए हमले में उसके परिवार वालों की भी जान गई है. नेशनल सिक्योरिटी फोर्सेस गाजा का आंतरिक पैरामिलिट्री संगठन है.

गाजा लेजिस्लेटिव काउंसल की सदस्य जामिला अल शांति भी इजराइली हमले में मारी गई. हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो की वह एकमात्र महिला सदस्य थी. हमास का पॉलिटिकल ब्यूरो इसका शीर्ष डिसिजन बॉडी है. पॉलिटिकल ब्यूरो के अब तक कुल तीन सदस्य मारे गए हैं.

इजराइल नियंत्रित वेस्ट बैंक में भी स्थिति तनावपूर्ण है. पिछले 24 घंटों में यहां पर सात फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इनमें से एक की मौत स्थानीय इजराइली वासी ने की है. इजराइली रेड के दौरान 80 से अधिक फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया है. इजराइल के अनुसार इनमें से 63 व्यक्तियों का संबंध हमास से है. फिलिस्तीनी न्यूज एजेंसी के अनुसार इजराइल ने 153 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

गाजा के प्रेस ने जानकारी दी है कि यहां पर 4821 भवन पूरी तरह से नष्ट कर दिए गए हैं. चीन के राष्ट्रपति ने पहली बार इजराइल हमास संघर्ष पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लड़ाई को जल्द से जल्द रोकने की अपील की है.

हमास के हमले में मारे गए थाईलैंड के सात नागरिकों की पुष्टि हुई है. इजराइल में बतौर वर्कर थाईलैंड के लोग काम करते रहे हैं. उन्हें आम तौर पर एक महीने में एक हजार डॉलर का भुगतान किया जाता है.

ये भी पढ़ें :Israel, Hamas and Hezbollah : कितना ताकतवर है हिजबुल्लाह, क्यों साध रहा इजराइल पर निशाना, जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details