नई दिल्ली/गाजा : संयुक्त राष्ट्र और इजराइल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 5 लाख से अधिक लोग गाजा छोड़ चुके हैं. वे दक्षिण गाजा की ओर चले गए हैं. इजराइल ने फिलहाल दक्षिण गाजा को टारगेट नहीं करने का फैसला नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास के अधिकांश समर्थक, योद्धा और बेस उत्तरी गाजा में ही हैं. इस बीच यह भी खबर चल रही है कि इजराइल कभी भी ग्राउंड ऑपरेशन की शुरुआत कर सकता है.
एक दिन पहले रविवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजिफ्ट के राष्ट्रपति फतेह अल सिसी से मुलाकात की थी. ब्लिंकन ने इजिप्ट को राफा बॉर्डर खोलने का आग्रह किया है. राफा बॉर्डर से फिलिस्तीनी शरणार्थी बाहर जा सकते हैं, वहीं दूसरी ओर इस बॉर्डर से मानवीय सहायता भी उत्तरी गाजा तक जल्दी पहुंचाया जा सकता है.
क्या है राफा क्रॉसिंग - अगर कोई भी व्यक्ति गाजा से बाहर निकलना चाहता है, तो इस समय यही एकमात्र क्रॉसिंग है, जिसके जरिए वे बाहर निकल सकते हैं. यह गाजा के दक्षिण में है. लेकिन यह क्रॉसिंग अभी बंद है. 2007 में हुए के समझौते के अनुसार राफा क्रॉसिंग पर इजिप्ट का नियंत्रण है. जाहिर है, जब तक इजिप्ट इजाजत नहीं देता है, तब तक क्रॉसिंग से बाहर निकलना संभव नहीं है. अमेरिका ने इस क्रॉसिंग को खोलने पर इजिप्ट को फैसला लेने को कहा है.
आपको बता दें कि पूरे गाजा पर इजिप्ट का कब्जा हुआ करता था. लेकिन 1967 में इजराइल के साथ हुए युद्ध में इजिप्ट को हार मिली. उसके बाद इजराइल ने गाजा पर कब्जा जमा लिया. इससे सटा सिनाई प्रायद्वीप पर इजराइल ने नियंत्रण हासिल कर लिया.
राफा क्रॉसिंग खुलने की उम्मीद - अमेरिकी अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही राफा क्रॉसिंग खुल सकता है. इजराइल और हमास के बीच चल रही लड़ाई का आज 10वां दिन है. फिलिस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक रविवार को इजराइली हमले में 450 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 850 लोग घायल हुए हैं. इसी तरह से हमास ने भी रॉकेट हमले जारी रखे हैं. उनके हमले में भी इजराइलियों के घायल होने की खबर है.