दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले- कांग्रेस विदेशियों का एक गुट, बाकी सब गुलाम

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (MP Subramanian Swamy) आज अयोध्या पहुंचे. उन्होंने रामलला के दर्शन (Ramlala Darshan in Ayodhya) किए. साथ ही हनुमानगढ़ी (Subramanian Swamy in hanumangarhi) भी गए. उन्होंने मीडिया के बातचीत में कहा कि करोड़ों लोगों की आस्था के कारण ही आज राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) बन रहा है. उन्होंने कहा कि हमको भी इजरायल (Israel Hamas War) जैसा कदम उठाना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 7:31 PM IST

मीडिया से बात करते राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी

अयोध्या: राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी मंगलवार की रामनगरी पहुंचे. उन्होंने रामलला के दर्शन किए. साथ ही हनुमानगढ़ी भी गए. इसके बाद प्रमोद वन स्थिति कांची कम कोटि के जगतगुरु शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती से मिलने उनके आश्रम पहुंचे. करीब आधे घंटे तक उन्होंने जगतगुरु शंकराचार्य से बातचीत की. आश्रम से बाहर निकलते हुए उन्होंने मीडिया के सवालों के भी जवाब दिए. इस दौरान सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में हमने तर्क दिया था कि राम मंदिर पर हमारे मूलभूत अधिकार हैं. जहां भगवान राम पैदा हुए, वहां करोड़ों हिंदुओं की आस्था है. लोगों की आस्था को दरकिनार नहीं किया जा सकता और इसी आधार पर सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला दिया. आज राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.

मंदिर निर्माण के सवाल पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. यह सौभाग्य का विषय है. हालांकि, मुझे आमंत्रित अभी नहीं किया गया है. राम मंदिर का निर्माण श्रद्धा स्वर्गीय अशोक सिंघल जी की इच्छा थी. उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की मीटिंग में कहा था कि रामसेतु और राम मंदिर का निर्माण सुब्रमण्यम स्वामी कराएंगे. आज उनकी इच्छा पूरी हो रही है. कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं है, यह विदेशियों का एक गुट है. कांग्रेस पार्टी में बाकी सब लोग गुलाम के जैसे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कोई भविष्य नहीं है, जब तक कि नेहरू परिवार की छुट्टी नहीं होती.

सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि देश में आतंकवादियों से निपटने के लिए सख्ती से काम करना चाहिए. इस मामले में हम ढीले हैं. उन्होंने कहा कि चीन ने हमारी जमीन ले ली और देश में कोई बोलता नहीं है. कहा कि वे ही अकेले बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश में ऐसा नेतृत्व होना चाहिए, जो ऐसे लोगों को सीधे टक्कर दे सके. सांसद ने कहा कि हमको भी इजरायल जैसा होना चाहिए, जो हमास को मिटाने के लिए इस तरह का कदम उठा रहा है.

यह भी पढ़ें:अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को ही क्यों होगा, क्या है इस तारीख की मान्यता

यह भी पढ़ें:मौलाना महमूद मदनी ने पीएम मोदी को दी राम मंदिर शुभारंभ से दूर रहने की नसीहत, संत बोले- दर्ज हो मुकदमा

Last Updated : Oct 31, 2023, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details