Israel-Hamas War: इजरायली महावाणिज्यदूत बोले, हमास को ऐसा सबक सिखाएंगे कि वह जिंदगी भर याद रखेगा - Israeli Ambassador
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध (Israel-Hamas War) पर बात करते हुए इजरायली महावाणिज्यदूत कोबी शोशानी (Israeli Ambassador Kobi Shoshani) ने ईटीवी भारत से कहा कि हमें युद्ध जीतना है और हमास को ऐसा सबक सिखाना है, जिसे वह जीवन भर याद रखेगा. पढ़ें बातचीत के कुछ अंश...
मुंबई: इजरायल-हमास संघर्ष के पांचवें दिन भारत में इजरायल के महावाणिज्यदूत कोबी शोशानी ने ईटीवी भारत से बात की और इजराइल की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी. कोबी शोशानी ने यह भी कहा कि यह स्पष्ट है कि इस हमले में ईरान और हिजबुल्लाह के कुछ अज्ञात सदस्य अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं. उन्होंने हमारे नागरिकों के घरों में घुसकर उन पर अत्याचार किया.
हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. कोबी शोशानी ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि वह हमास को ऐसा सबक सिखाएंगे कि वह जिंदगी भर याद रखेगा. यदि आप आतंकवाद में जीना चाहते हैं, तो आपको लड़ना होगा. शोशानी ने यह भी कहा कि मौजूदा संघर्ष में भारत और अमेरिका द्वारा दिए गए समर्थन ने इजरायल को आगे लड़ने की ताकत और आत्मविश्वास दिया है.
हालांकि, हमास ने इजरायली महिलाओं के घावों पर नमक छिड़का है. इजरायल उन्हें वापस भुगतान करेगा और हमास को ऐसा सबक सिखाया जाएगा, जिसे वे जीवन भर याद रखेंगे. कोबी शोशानी ने आगे कहा कि राजनीति को छोड़कर हम अपराध और मानवता को कलंकित करने वाली घटना पर अच्छी नजर डालने जा रहे हैं. हमारी महिलाओं को बेकनाब कर दिया जाता है, हमारे बच्चों और बुज़ुर्गों के कपड़े फाड़ दिए जाते हैं और न जाने कितने अत्याचार किए जाते हैं.
उन्होंने कहा कि इसका बदला लिया जायेगा. हम दुनिया के सबसे शक्तिशाली और असाधारण आयरन डोम का उपयोग करके गाजा पट्टी पर हवाई हमले कर रहे हैं. साथ ही भारत में इजरायल के महावाणिज्यदूत (दूतावास) कोबी शोशानी ने जानकारी दी है कि इजराइल में भारतीय सुरक्षित हैं और तेल अवीव में राजदूत का कार्यालय है और वहां से समन्वय किया जा रहा है.
शोशानी ने कहा कि हम यह युद्ध जीतेंगे और हमास और उसका समर्थन करने वालों को ऐसा सबक सिखाएंगे जो जीवन भर रहेगा. कोबी ने कहा है कि इस हमले का समर्थन आईएसआईएस भी कर रहा है.