भारत में मौजूद इजरायल के नागरिक उदास और बेचैन धर्मशाला: इजरायल और हमास के बीच जंग चल रही है. अब गाजापट्टी में इजराइल ने हमास आतंकियों पर धावा बोला है. वहीं, लगातार दोनों तरफ से जानी नुकसान हो रहा है. इसी कड़ी में भारत के 'तेल अवीव' कहे जाने वाले धर्मशाला के धर्मकोट में माहौल बेहद उदासीन सा नजर आ रहा है. दरअसल जब से इजरायल में युद्ध शुरू हुआ है तब से हजारों माइल्स दूर भारत के इन क्षेत्रों में बैठा हरेक इजरायली उदास, बेचैन और चिंता में डूबा हुआ है. इतना ही नहीं अब कई इजरायलियों ने तो इन हालातों में वतन वापसी भी कर ली है और कई दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं तो कई हो चुके हैं. दरअसल इजरायल ने युद्ध को देखते हुए रिजर्व सैनिकों को भी अब मोर्चे पर उतार दिया है. ऐसे में आम लोगों से भी सेना में शामिल होने की संभावनाओं के चलते ये लोग वतन लौट रहे हैं.
ये भी पढे़ं-Hamas-Israel War : हमास-इजरायल युद्ध में 11 अमेरिकियों की मौत, अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिया बड़ा एक्शन
काबिले गौर है कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के धर्मकोट को 'तेल अबीव' कहा जाता है. यहां सैकड़ों की संख्या में इजरायली लोग आकर सालों साल से रह रहे हैं. वहीं, इजरायली टूरिस्ट की यहां आवाजाही भी लगी रहती है, लेकिन अब धीरे-धीरे इस क्षेत्र से इजरायली टूरिस्ट दिल्ली लौट रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Hamas Israel conflict: फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका समेत कई देशों का इजरायल को साथ, हमास पर दिया बड़ा बयान
धर्मशाला के धर्मकोट में इजरायलियों का बाकायदा एक खबाद हाउस भी है. यहां इजरायली लोग पूजा करने के लिए एकत्र होते हैं, लेकिन अब यहां भी सन्नाटा पसरा हुआ है, इक्का-दुक्का लोग ही यहां नजर आ रहे हैं. यहां इजरायल निवासी रोई ने कहा कि जब से उनके देश में ऐसे हालात हुए हैं तब से वो लोग बेहद उदास हैं और अब वतन वापसी का भी मन बना चुके हैं, इतना ही नहीं उन्हें भी उनकी सरकार द्वारा मोर्चे बंदी में शामिल होने के आदेश प्राप्त हो रहे हैं. जिसके मद्देनजर सैकड़ों इजरायली यहां से निकल गए हैं और कई वापस जा रहे हैं, उदासीन इयाल ने कहा कि यहां इन्होंने यहां बहुत एन्जॉय किया मगर अब उन्हें वापस जाना होगा.
ये भी पढ़ें-Hackers target Israeli websites: हैकर्स ने इजरायली वेबसाइटों को निशाना बनाया
इजरायल के उत्तरी क्षेत्र में रहने वाली नोफर मोर योसेफ रुंधे हुए गले से पहले तो हर भारतीयों का धन्यवाद करती हैं कि वो उन्हें दुख की इस घड़ी में सपोर्ट कर रहे हैं. योसेफ बता रही हैं कि इससे पहले इजरायल में कभी ऐसी सिचुएशन नहीं देखी गई, हरेक इजरायली परेशान, उदास और चिंतामग्न हैं, सेना लगातार युद्ध कर रही है और भारत में रहने वाले इजरायली वापस जा रहे हैं मगर फ्लाइट्स न मिलने से वो भी परेशान हैं. एक अन्य इजरायली नागरिक रोयी ने कहा कि भारत में मौजूद हर नागरिक अपने देश जाना चाहता है. हर कोई उदास और बैचेन है. फ्लाइट्स नहीं मिल रही हैं. हम अपने देश जाकर आर्मी ज्वाइन करके देश की सहायता करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-Hamas Israel War Effects: हिमाचल का 'मिनी इजरायल' पड़ा वीरान, कसोल आए इजरायली नागरिकों में टेंशन, स्वदेश लौटने को बेचैन