दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NIA करेगी इजरायली दूतावास के बाहर हुए IED ब्लास्ट की जांच

गृह मंत्रालय ने 29 जनवरी को इजरायली दूतावास के बाहर हुए आईईडी ब्लास्ट मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंप दी है. बता दें कि अब तक इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही थी.

nia
ब्लास्ट की जांच

By

Published : Feb 2, 2021, 4:56 PM IST

नई दिल्ली :राजधानी में29 जनवरी कोइजरायली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की जांच एनआईए (NIA) को सौंप दी गई है. इस ब्लास्ट को लेकर स्पेशल सेल ने मामला दर्ज किया था. स्पेशल सेल द्वारा ही इसकी जांच की जा रही थी, लेकिन जिस तरह से इस मामले में अंतरराष्ट्रीय देशों की भूमिका सामने आई है, उसके चलते मामला एनआईए को ट्रांसफर कर दिया गया है.

मौके से मिले थे अहम सबूत
जानकारी के अनुसार, बीते 29 जनवरी की शाम एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित इजरायल दूतावास के समीप ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट में कोई घायल नहीं हुआ था, लेकिन वहां मौजूद तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं. आईईडी लगाकर इस ब्लास्ट को अंजाम दिया गया था. इसमें साइकिल की बॉल बेयरिंग का इस्तेमाल किया गया था. मौके से एक पत्र भी स्पेशल सेल को मिला था, जो इजरायल दूतावास के एम्बेसडर को संबोधित करते हुए लिखा गया था. इस पत्र में ब्लास्ट को महज ट्रेलर बताया गया था. पत्र से ऐसा लग रहा है कि किसी ईरानी शख्स ने ब्लास्ट को अंजाम दिया.

NIA करेगी इजरायली दूतावास ब्लास्ट की जांच.

पढ़ें : पंजाब में भिड़े अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ता, सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला

NIA करेगी साजिश का पर्दाफाश
इस मामले में ईरान का नाम सामने आने के बाद एनआईए ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी थी. मौके से स्पेशल सेल ने कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र करने के साथ ही वहां लगे सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लिए थे, लेकिन इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच गृह मंत्रालय की तरफ से एनआईए को सौंप दी गई. एनआईए इस मामले की जांच से संबंधित सभी फाइल एवं साक्ष्य जल्द ही दिल्ली पुलिस से लेगी. इसके अलावा फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट भी अब एनआईए को ही सौंपी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details