दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीरिया: दमिश्क पर इजराइल का एयरस्ट्राइक, दहल उठीं इमारतें - इजराइल का एयरस्ट्राइक

दमिश्क के निवासियों ने 15 मिनट के भीतर कम से कम पांच तेज धमाके सुने जिन्होंने अपार्टमेंट की इमारतों को हिलाकर रख दिया. मिसाइलें लेबनान के ऊपर से दागी गई मालूम हो रही थी.

इजराइल का एयरस्ट्राइक
इजराइल का एयरस्ट्राइक

By

Published : Aug 20, 2021, 10:48 AM IST

बेरूत : सीरिया की राजधानी दमिश्क (damacus, capital of syria) में गुरुवार की देर रात को भीषण धमाकों की आवाज सुनी गई. सरकारी मीडिया ने दमिश्क के आस-पास इजराइल की ओर से हवाई हमले किए जाने की खबर दी है.

सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने कहा कि सीरियाई वायु रक्षा प्रणालियों ने इजराइली विमानों का सामना किया जबकि सीरिया सरकार के पक्षधर चाम एफएम रेडियो ने दमिश्क के ग्रामीण इलाकों और होम्स के मध्य प्रांत में हवाई हमलों की जानकारी दी.

दमिश्क के निवासियों ने 15 मिनट के भीतर कम से कम पांच तेज धमाके सुने जिन्होंने अपार्टमेंट की इमारतों को हिलाकर रख दिया. मिसाइलें लेबनान के ऊपर से दागी गई मालूम हो रही थी. वहां के निवासियों ने सीरिया में लक्ष्यों पर हमला करने से पहले इन मिसाइलों को आसमान में गुजरते देखा.

पढ़ें :सैन्य काफिले पर हमला, कई सैनिकों की मौत

इजराइल की ओर से फौरन कोई टिप्पणी नहीं की गई जो सीरिया में अपने सैन्य अभियानों पर बमुश्किल ही कोई टिप्पणी करता है. किसी के हताहत होने की भी तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली.

सीरिया के गृह युद्ध के दौरान इजराइल ने वहां सैकड़ों हवाई हमले किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details