बेरूत : सीरिया की राजधानी दमिश्क (damacus, capital of syria) में गुरुवार की देर रात को भीषण धमाकों की आवाज सुनी गई. सरकारी मीडिया ने दमिश्क के आस-पास इजराइल की ओर से हवाई हमले किए जाने की खबर दी है.
सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने कहा कि सीरियाई वायु रक्षा प्रणालियों ने इजराइली विमानों का सामना किया जबकि सीरिया सरकार के पक्षधर चाम एफएम रेडियो ने दमिश्क के ग्रामीण इलाकों और होम्स के मध्य प्रांत में हवाई हमलों की जानकारी दी.
दमिश्क के निवासियों ने 15 मिनट के भीतर कम से कम पांच तेज धमाके सुने जिन्होंने अपार्टमेंट की इमारतों को हिलाकर रख दिया. मिसाइलें लेबनान के ऊपर से दागी गई मालूम हो रही थी. वहां के निवासियों ने सीरिया में लक्ष्यों पर हमला करने से पहले इन मिसाइलों को आसमान में गुजरते देखा.