दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गाजा सिटी के अंदर ऑपरेशन करने से पहले बाहरी इलाकों में इजराइल की भीषण बमबारी, 7000 से अधिक लोग मारे गए - US attacks iranian supporters forces

इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. डब्लूएचओ के मुताबिक गाजा में अब तक 7028 लोगों की मौत हो चुकी है. गाजा सिटी के अंदर कार्रवाई करने से पहले इजराइल ने सिटी के बाहर बमबारी तेज कर दी है. Israel Hamas Gaza city operation, Israel bombing outside Gaza, Humanitarian aid in Gaza not coming, causality in Gaza city , US attacks Iranian supporters forces

israel hamas
इजराइल हमास

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 6:00 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 7:19 PM IST

नई दिल्ली : इजराइल और हमास के बीच संघर्ष धीमा होने के बजाए तेज हो रहा है. इजराइल ने ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करने से पहले गाजा को चारों ओर से घरे लिया है. धीरे-धीरे कर शहर की ओर बढ़ रहे हैं. रह-रहकर उनके टैंक और रॉकेट गाजा के बाहरी इलाकों पर बरस रहे हैं. कुछ रॉकेट शहर पर भी बरस रहे हैं. यूएन राहत की गुहार लगा रहा है, लेकिन ग्राउंड पर उसका असर नहीं दिख रहा है.

इजराइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने गाजा पट्टी पर फिर से हमला किया है. उनके अनुसार ये हमले बड़ी लड़ाई से पहले के चरण हैं. इस दौरान उन्होंने हमास के कई ठिकानों को उड़ाने का दावा किया है.

उधर इजराइल के सहयोगी और प्रमुख समर्थक देश अमेरिका ने पूर्वी सीरिया के उन इलाकों पर हमला किया, जिन जगहों का कथित तौर पर ईरानी सेनाएं इस्तेमाल कर रहीं थीं. अमेरिका ने कहा कि ऐसा इसलिए क्या गया क्योंकि वे अमरीकी सेनाओं के लिए खतरा उत्पन्न रहे थे. मध्य पूर्व में अमरीकी सेनाओं ने अपनी संख्या बढ़ा दी है ताकि उनकी सुरक्षा पुख्ता रह सके. अमेरिका मानता है कि सीरिया, लेबनान और इराक में ईरान के प्रॉक्सी मौजूद हैं.

यूएनआरडब्लूए के अधिकारी फिलिप लजारनी के मुताबिक गाजा में पानी, भोजन और ईंधन लगभग खत्म हो चुका है. उनके अनुसार 20 लाख से अधिक की आबादी को दंडित करने के लिए सुविधाएं बहाल नहीं की जा रहीं हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यूएन अधिकारी ने यह भी कहा कि इक्का-दुक्का गाड़ियां मदद लेकर आ रहीं हैं, लेकिन इतनी बड़ी आबादी के सामने यह कुछ भी नहीं हैं, अगर लगातार मदद नहीं मिली, तो दिक्कतें बढ़ती जाएंगी.

यूएनफूड एजेंसी ने कहा कि हमने राहत सामग्री लेकर नौ ट्रक भेजे हैं, लेकिन ये पर्याप्त नहीं हैं. ईंधन समाप्त हो चुका है, या फिर बहुत कम बचा है, इसलिए खाना बनाने में भी परेशानी आ रही है. फ्रांस, डेनमार्क, जर्मनी और स्पेन ने 10 सर्जन गाजा भेजे हैं. वे घायलों का इलाज कर रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यहां पर सौ से अधिक डॉक्टरों की मांग की है.

संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग का आकलन है कि गाजा में रहने वाले 96 फीसदी लोग युद्ध की वजह से गरीबी रेखा से नीचे चले गए हैं. एजेंसी ने कहा कि 2017-18 में गाजा की जो स्थिति थी, उसके अनुसार 45 फीसदी लोग गरीबी रेखा से नीचे थे, लेकिन आज की स्थिति विकट है और अब गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों की संख्या लगभग दोगुनी हो चुकी है. एजेंसी ने कहा कि हो सकता है कि कुछ समझौता हो जाए, और स्थिति में सुधार हो, लेकिन गाजा में जितना नुकसान हुआ है, उसकी तुरंत भरपाई संभव नहीं है. उनके अनुसार पूरी पीढ़ी लग जाएगा, तब जाकर कहीं विकास संभव है.

उन्होंने कहा कि इस समय हर हाल में पूरे विश्व कि जिम्मेदारी है कि वे गाजावासियों की मदद करें. यूएन अधिकारी के अनुसार गाजा के लिए अलग डिजाइन और अधिनियम चाहिए.

कितने लोगों की गई जान - विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अब तक 7028 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 40 फीसदी महिलाएं और बच्चे हैं. एजेंसी ने कहा कि उसने हमास के आंकड़ों को भी जुटाया है. एजेंसी के मुताबिक 18482 लोग गाजा में घायल हैं. वहां पर 35 में से 23 अस्पताल काम कर रहे हैं. उनके अनुसार गाजा में 1000 लोगों को डायलिसिस की जरूरत है. 30 प्रीमेच्योर बेबी को अर्जेंट ट्रीटमेंट की जरूरत है और दो हजार से अधिक कैंसर रोगी उपचार का इंतजार कर रहे हैं.

इजिप्ट पर हमला - इजराइली सेना ने बताया कि शुक्रवार सुबह को इजिप्ट पर जो हमला किया गया, वह लाल सागर की ओर से किया गया था. लिहाजा, उसमें इजराइल का कोई हाथ नहीं है. इजराइल के अनुसार यह हमला ईरान समर्थित हौथी विद्रोहियों ने किया है. इजिप्ट के जिस इलाके में हमला किया गया है, उसे ताबा के नाम से जानते हैं. यह इजिप्ट के दक्षिणी शहर इलियट से 10 किलोमीटर दूर है. इजिप्ट ने कहा कि हमला ड्रोन के जरिए किया गया था. जहां पर हमला किया गया है, वहां पर एंबुलेंस खड़ी थी, कुछ मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध थीं.

ये भी पढ़ें :Israel and Hamas War : तबाही जैसा मंजर, क्या है इजराइल और हमास के संघर्ष की असली कहानी, समझें

Last Updated : Oct 27, 2023, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details