राजकोट: इजरायल में युद्ध के हालात के बीच राजकोट की सोनल गेडिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है, जिसमें वह बता रही हैं कि इस तरह का युद्ध हर साल होता है. वहीं इस साल हमास ने हमले के लिए एक अलग तरकीब अपनाई है. इस बार हमास के आतंकी इजरायल में घुस गए हैं और जनता पर हमला कर रहे हैं. सड़क पर आतंकी घुम रहे है, जो भी दिख जाता है, चाहे वह किसी भी देश का नागरिक हो उस पर हमला कर देते हैं.
सोनल ने बताया कि ऐसा लगता है कि यहां अब युद्ध के हालात बन रहे हैं. साथ ही सरकार ने स्थानीय लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी है. ऐसे में बाहर रॉकेट और बम चल रहे हैं. हर साल इस तरह की युद्ध की स्थिति का सामना इजरायल को करना पड़ता है, लेकिन इस बार हालात कुछ ज्यादा ही गंभीर नजर आ रहे हैं. फिलहाल भारत के कई नागरिक इजरायल में रह रहे हैं और काम कर रहे हैं, लेकिन युद्ध की स्थिति के बीच सभी लोग यहां फंसे हुए हैं.