अहमदाबाद :गुजरात और पूरे देश मेंमहामारी की स्थिति प्रतिदिन विकराल होती जा रही है. अहमदाबाद की सैन्ट्रल जेल में 50 बेड का आइसोलशन वार्ड बनाया गया है जहां अभी 37 कैदियों का इलाज चल रहा है.
ईटीवी भारत को फोन पर दिए गए एक इंटरव्यू में, अहमदाबाद सैन्ट्रल जेल केे पुलिस उप अधीक्षक (Deputy Superintendent of Police) डी.वी.राणा (DV Rana) ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जेल में सभी इंतजाम किए गए हैं. सभी कोरोना वायरस कैदियों को सिविल अस्पताल या सामरस कोविड कैयर सैंटर भेजा जा रहा है, जबकि जिनको कोविड के लक्षण दिख रहे है लेकिन टेस्ट नगेटिव आया है उन्हें एतिहात के तौर पर 14 दिन के लिए जेल के अंदर आइसोलेशन में रखा गया है. बता दें अहमदाबाद की जेल में सबसे ज्यादा संख्या में कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
राजकोट में, 29 कैदी और 5 जेल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
हर दिन कोरोना के 500 से ज्यादा नए मामलें मिलने के साथ राजकोट में भी महामारी तेजी से फैल रही है. सैंट्रल जेल के 29 कैदियों और 5 जेल कर्मचारी घातक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित कैदियों को क्वारंटाइन रखने के लिए जेल में एक अलग हॉल बनाया गया है ताकि वह दूसरे कैदियों में संक्रमण ना फैला सके. कोई भी कैदी जिसमें कोरोना के लक्षण दिख रहे है उनका रपिड टेस्ट किया जाता है. कोरोना पॉजिटिव कैदियों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया जाता है और उसके बाद उसे सिविल निकाय के रैन बसेरे में क्वारंटाइन कर दिया जाता है.
जूनागढ़ में दो मरीजों की मौत, दो का इलाज जारी