दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

India's Most Wanted: जाकिर नाइक ओमान से हो सकता है गिरफ्तार, भारत की खुफिया एजेंसियां बना रही योजना

भारत में मोस्ट वॉन्टेड जाकिर नाइक को ओमान में रमजान के एक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी सामने आ रही है कि जाकिर नाइक को हिरासत में लेने के लिए खुफिया एजेंसियां ओमान के अधिकारियों से संपर्क में हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 21, 2023, 5:10 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 6:00 PM IST

नई दिल्ली: भारत में वांछित और हेट स्पीच देने वाले इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक को भारतीय खुफिया एजेंसियां हिरासत में लेने की योजना बना रही हैं. दरअसल जाकिर नाइक को ओमन सरकार के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने रमजान पर स्पीच देने के लिए आमंत्रित किया है. यहां उसे 23 और 25 मार्च को आयोजित हो रहे एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. बताया जा रहा है कि ओमान सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र (मदिनत अल-इरफान थियेटर) में रमजान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

कुरान पर व्याख्यान के लिए जा सकता है जाकिर नाइक

ओमान सरकार रमजान के अवसर पर 'पवित्र कुरान एक वैश्विक आवश्यकता है' शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित करने जा रही है. इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए ओमान के बंदोबस्ती और धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने ट्वीट किया, 'इफ्ता कार्यालय में इस्लाम और सांस्कृतिक आदान-प्रदान विभाग मंत्रालय द्वारा उपदेशक डॉ जाकिर नाइक एक व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है. ओमान सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र (मदिनत अल-इरफान थियेटर) में गुरुवार, रमजान 1, 1444 एएच (23 मार्च, 2023) की शाम को 'पवित्र कुरान एक वैश्विक आवश्यकता है' शीर्षक वाला व्याख्यान आयोजित किया जाएगा.'

ओमान अधिकारियों के संपर्क में खुफिया एजेंसियां

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत की खुफिया एजेंसियां जाकिर नाइक को हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है. खुफिया एजेंसियों के अधिकारी ओमान में जाकिर नाइक को हिरासत में ले सकते हैं, इसके लिए एजेंसियां ओमान के अधिकारियों के साथ संपर्क में बनी हुई है. हालांकि इसके मामले को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

जाकिर नाइक के उकसाने पर हुए कई आतंकी हमले

बता दें कि जाकिर नाइक के बहकावे में आकर भारत में कई आतंकी हमले हुए हैं. बीते 19 नवंबर 2022 को मंगलुरु में हुए ऑटो ब्लास्ट का मुख्य आरोपी मोहम्मद शरीक, जाकिर नाइक के वीडियो देखकर ही प्रभावित हुआ था, जिसके बाद ही वह कट्टरपंथी बन गया था. पुलिस ने आरोपी के पास से उसका मोबाइल फोन बरामद किया था, जिसमें जाकिर नाइकस के कई वीडियो पाए गए थे.

पढ़ें:इमरान खान ने अदालत में अपनी हत्या किए जाने की आशंका जताई

भारत के साथ बांग्लादेश में भी है वांछित

बता दें कि जाकिर नाइक भारत से साल 2016 में भाग गया था, जब उसके संगठन आईआरएफ पर प्रतिबंध लगाया गया था. वहीं बाग्लादेश में माना जाता है कि साल 2016 में हुए ढाका बम ब्लास्ट को जाकिर नाइक के भाषण ने ही उकसाया था. इस बम विस्फोट में 20 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इसके अलावा श्रीलंका में भी ईस्टर 2019 बम ब्लास्ट में जाकिर नाइक के भाषण को कारण माना जाता है, जिसमें 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

Last Updated : Mar 21, 2023, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details