दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिर पर इस्लामी टोपी, कमर में हिंदू धोती, नाम सोनू आलम, बिहार में पाखंड का यह रंग देखिए - ईटीवी भारत बिहार

Vaishali Tantrik : पूरे विश्व में अंधविश्वास अपने चरम पर है. भारत की बात करें तो यहां पर पाखंडियों का जमावड़ा है. इसी में से एक पाखंडी वैशाली में भी देखने को मिला. आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 5:18 PM IST

देखें वीडियो..

वैशाली :अबतक तो आप नेताओं को वोटों के अनुसार हिन्दू-मुस्लिम बनते देखे होंगे. पर भूत-प्रेत बाधाओं को भगाने वाले को एक ही रंग में देखे हैं? आपका जवाब ना में होगा. क्योंकि जो हिन्दू धर्म को मानने वाला है उसका ओझा हिन्दू ही होता है और मुस्लिम धर्म को मानने वाले का पीर बाबा. पर बिहार के वैशाली में दोनों का संगम दिखाई दिया.

सिर पर इस्लामी टोपी, कमर में हिन्दू धोती : गंगा और गंडक के मिलन स्थल हाजीपुर कौन हारा घाट पर एक पाखंड बाबा दिखाई पड़ा. सिर पर इस्लामी टोपी और कमर में हिन्दू धोती पहना हुआ था. ज्ञान की बातें बघार रहा था. कह रहा था हिन्दू-मुस्लिम सब एक होते हैं. हालांकि जब उससे हमने नाम पूछा तो सोनू बताया. जब फिर से पूछा तो सोनू के साथ आलम भी लग गया, सोनू आलम.

'हर मुराद यहां पूरी होती है' : सोनू कहता है उसके पास हर मर्ज की दवा है. भूत-प्रेत तो उसके नाम से कांपते हैं. जो मन से मन्नत मांगेगा उसका कल्याण होगा. मंदिर में पूजा और मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जाना और ध्यान कहीं और रखने से कुछ नहीं मिलेगा. हमारे यहां जो आता है उसका भला होता है. जिसको लक्ष्मी (बेटी) है और बेटे की चाहत है तो हम उसकी मांग पूरी करते हैं.

''हिंदू-मुस्लिम जो दिल से चाहता है, उसी के पास जाता है. सब धर्म एक है. यहां पर सारे धर्म का झाड़फूंक होता है. किसी का भूत प्रेत है, किसी का इधर-उधर का फेर है, सबका कल्याण होता है.''-सोनू आलम, कथित तांत्रिक

झाड़-फूंक करता सोनू आलम

शिक्षा से ही पाखंड को मात दी जा सकती है : सोनू आलम की बातों को सुनकर कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं अशिक्षा समाज में पाखंड और ढोंग को जन्म दे रहा है. निश्चित तौर पर सरकार को चाहिए कि पहले लोगों को शिक्षित करने का काम करे और जागरूकता चलाकर अंधविश्वास को दूर करने का प्रयास करे.

प्रशासन की नाक के नीचे सब कुछ होता है :विडंबना तो इस बात की है कि यह सबकुछ प्रशासन की निगरानी में हो रहा है. हर जगह कैमरे वगे हुए हैं. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं. सवाल तो यह है कि परंपरा और धर्म की आड़ में आखिर कबतक आडंबर का खेल चलता रहेगा? कबतक भोलेभाले लोग ठगते जाते रहेंगे? प्रशासन को इसका हल भी निकालना होगा.

कहां पर दिखा यह नजारा : दरअसल, वैशाली के हाजीपुर कौन हारा घाट के नजदीक ही साधु घाट है. यह जगह कबीर पंथियों के जमाने का जगह माना जाता है. यहां महत्वपूर्ण कबीर मठ भी है. लेकिन इसी धरती पर कार्तिक पूर्णिमा की रात पाखंड और आडंबर का धूम भी जोर-शोर से चलाया गया.

ये भी पढ़ें :-

रोहतास में लगा भूतों का मेला, यूं भगाया जाता है भूत.. देखें VIDEO

Ghost Fair in Bihar : यहां लगती है भूत-प्रेतों की हाजरी, चिल्‍लाती हैं बुरी आत्‍माएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details