दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का आदेश, इमरान खान को मिले गिफ्ट को सार्वजनिक करे सरकार - imran gift high court

पाकिस्तान के सरकारी खजाने (तोशखाना) से गिफ्ट बेचने की विवाद में वहां की न्यायपालिका भी सामने आ गई है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट (The Islamabad High Court) ने पाकिस्तान सरकार को इमरान खान की ओर से तोशखाना से लिए गए सामानों की डिटेल और उसके एवज में दी गई रकम को सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं.

imran gift high court
imran gift high court

By

Published : Apr 20, 2022, 7:18 PM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने विदेशों से मिले कितने गिफ्ट सरकारी खजाने से खरीदे थे, यह जानकारी सरकारी वेबसाइट पर सार्वजनिक की जाएगी. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पाकिस्तान सूचना आयोग को इमरान खान के कार्यकाल में विदेशी नेताओं से मिले तोहफे और उनकी खरीद के बारे में डिटेल सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने डिप्टी अटॉर्नी जनरल अरशद कयानी को निर्देश दिया है कि वह इस आदेश पर अमल सुनिश्चित कराएं.

पाकिस्तानी मीडिया डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, तोशखाना के गिफ्ट बेचने के विवाद में दो याचिकाएं दायर की गईं थी. जस्टिस मियांगुल हसन औरंगजेब ने इस मामले पर दो याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश निर्देश जारी किया. पिछले साल पाकिस्तान सूचना आयोग ने तत्कालीन पीएम इमरान खान को विदेशी दौरों के दौरान मिले गिफ्ट की डिटेल जानकारी साझा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. आयोग ने इस संबंध में कैबिनेट डिविजन को भी अगले 10 दिनों के भीतर डिटेल जारी निर्देश जारी कर दिया था, मगर बाद में सरकार ने इसे गोपनीय बताते हुए डिटेल देने पर रोक लगा दी. तब तत्कालीन इमरान सरकार ने दलील दी थी कि तोशाखाना से संबंधित किसी भी जानकारी का खुलासा अंतरराष्ट्रीय संबंधों को प्रभावित करेगा. अब इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद इमरान खान की ओर से लिए गए गिफ्ट की जानकारी सार्वजनिक करने का रास्ता साफ हो गया है.

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद इमरान खान नई सरकार के निशाने पर हैं. पिछले दिनों जर्नलिस्टों को दी गई इफ्तार पार्टी में शहबाज शरीफ ने दावा किया कि इमरान खान ने तोशाखाना के गिफ्ट दुबई में बेचकर 140 मिलियन रुपये हासिल किए. खबरों के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल के दौरान विश्व के नेताओं से 14 करोड़ रुपये से अधिक के 58 उपहार प्राप्त किए और उन सभी को बिना किसी भुगतान के भी अपने पास रख लिया. इस विवाद के बढ़ने के बाद इमरान खान ने अपनी सफाई पेश की. उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ये तोहफे मेरे थे, मेरी मर्जी है कि उसे अपने पास रखूं या नहीं रखूं.

(आईएएनएस)

पढ़ें : तोशखाना के गिफ्ट बेचने के आरोपों पर बोले इमरान, मेरे तोहफे, मेरी मर्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details