पटनाः हिन्दू हो या मुस्लिम 'सबका मालिक एक हैं. ऐसा मानना है बिहार के इस्लाम मियां का. अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इतने खुश हैं कि भगवान राम का गीत गाकर लोगों को अयोध्या जाने का निमंत्रण दे रहे हैं.
घर-घर जाकर दे रहे निमंत्रणः इस्लाम मियां मूल रूप से पटना के मसौढ़ी प्रखंड के अंतर्गत है छाता गांव के रहने वाले हैं. इस्लाम मियां न केवल रामचरितमानस गाते हैं. बल्कि श्री राम की चौपाइयां इस कदर गाते हैं कि उनके सामने पंडित हैरान रह जाए. अयोध्या में श्रीरामलला की प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित हैं. घर-घर जाकर निमंत्रण दे रहे हैं.
धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होते हैं इस्लामः इस्लाम मियां कहते हैं कि 'चलो श्री रामलला आ रहे हैं. राम आएंगे अंगना सजाएंगे, दीप जलाएंगे गीत गाकर लोगों को खुशी जता रहे हैं. यही नहीं इस्लाम रोज भगवान शिव मंदिर आते जाते हैं. सभी धार्मिक कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ शिरकत करते हैं. भजन मंडली के साथ बैठकर कीर्तन भी गाते हैं. इस्लाम कहते हैं कि 'मालिक एक हैं.'
"अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी खुश हैं. मालिक एक हैं. इससे बहुत खुशी हो रही है. भगवान आएंगो तो उस दिन घर में दीया जलाएंगे. दिवाली मनेगी."-मो. इस्लाम मियां