नई दिल्ली : कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें मेनका गांधी ने इस्कॉन पर गाय बेचने का आरोप लगाया था. सांसद ने कथित तौर पर कहा था कि इस्कॉन कसाइयों के हाथों गाय बेचते हैं. इसके बाद मेनका ने इस्कॉन के लिए धोखेबाज संस्था शब्द का भी इस्तेमाल किया. वीडियो वायरल होने के बाद इस्कॉन ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. संस्था ने कहा कि भाजपा सांसद ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह सही नहीं हैं.
इस्कॉन ने कहा कि मेनका गांधी के लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि भाजपा सांसद ने जिस तरीके से टिप्पणी की, वह सत्य से परे है, उनके आरोपों से हमसब आहत हैं, हमारे भक्त भी दुखी हैं. दास ने कहा कि अब हमारे पास कोई विकल्प नहीं है, लिहाजा हम उनको मानहानि का नोटिस भेज रहे हैं. मेनका का यह बयान राजनीतिक मुद्दा बन गया है. समाजवादी पार्टी ने इसे बड़ी साजिश बता दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि यह भाजपा की सोच है.