दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ISCON Defamation Notice to Maneka : भाजपा सासंद मेनका गांधी को 100 करोड़ रु. की मानहानि का नोटिस

इस्कॉन ने मेनका गांधी पर 100 करोड़ रु की मानहानि का नोटिस भेजा है. भाजपा सांसद ने इस्कॉन को धोखेबाज संस्था बताया था. इस्कॉन ने भाजपा सांसद के आरोपों को गलत बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 7:46 PM IST

नई दिल्ली : कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें मेनका गांधी ने इस्कॉन पर गाय बेचने का आरोप लगाया था. सांसद ने कथित तौर पर कहा था कि इस्कॉन कसाइयों के हाथों गाय बेचते हैं. इसके बाद मेनका ने इस्कॉन के लिए धोखेबाज संस्था शब्द का भी इस्तेमाल किया. वीडियो वायरल होने के बाद इस्कॉन ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. संस्था ने कहा कि भाजपा सांसद ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह सही नहीं हैं.

इस्कॉन ने कहा कि मेनका गांधी के लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि भाजपा सांसद ने जिस तरीके से टिप्पणी की, वह सत्य से परे है, उनके आरोपों से हमसब आहत हैं, हमारे भक्त भी दुखी हैं. दास ने कहा कि अब हमारे पास कोई विकल्प नहीं है, लिहाजा हम उनको मानहानि का नोटिस भेज रहे हैं. मेनका का यह बयान राजनीतिक मुद्दा बन गया है. समाजवादी पार्टी ने इसे बड़ी साजिश बता दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि यह भाजपा की सोच है.

इस्कॉन ने कहा कि हमारी संस्था गायों की रक्षक है, यह दुनिया भर में गायों की रक्षा करने के लिए जानी जाती है. हमारी संस्था गायों और बैलों की उसके आखिरी सांस तक रक्षा करती है.

वायरल वीडियो में मेनका गांधी ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थिति इस्कॉन को लेकर टिप्पणी की थी. गांधी ने कहा था कि इस गौशाला में एक भी ऐसी गाय नहीं थी, जो दूध नहीं देती हो और न ही बछड़े देती हो. उन्होंने कहा कि इस्कॉन वाले हरे कृष्णा हरे राम दिन भर गाते रहते हैं, और फिर उन्हीं मवेशियों को कसाइयों के हाथों बेच देते हैं.

ये भी पढे़ं : केदारनाथ में घोड़े-खच्चरों की मौत पर भड़कीं मेनका गांधी, बोलीं- उनका ध्यान रखना हमारा फर्ज

Last Updated : Sep 29, 2023, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details