दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी: 4 हिंदू परिवार को जान से मारने की धमकी, ISI की चिट्ठी से मचा हड़कंप - isi letter bomb

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में 4 हिंदू परिवारों को जान से मारने की धमकी देनेवाली चिट्ठी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. पत्र लिखने वाला व्यक्ति अपने आप को किसी आतंकवादी संगठन का सदस्य बता रहा है. हालांकि पत्र के ऊपर आईएसआई (ISI) लिखा हुआ है.

ईटीवी भारत
ISI threatened to kill four Hindu families in Rampur

By

Published : Jul 22, 2022, 10:18 AM IST

रामपुर:उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में 4 हिंदू परिवारों को जान से मारने की धमकी देनेवाली चिट्ठी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. पत्र लिखने वाला व्यक्ति अपने आप को किसी आतंकवादी संगठन का सदस्य बता रहा है. हालांकि पत्र के ऊपर आईएसआई (ISI) लिखा हुआ है. धमकी भरी चिट्ठियां उर्दु, अरबी और अंग्रेजी भाषा में लिखी गई हैं.

जनपद की तहसील शाहबाद के अनवा गांव निवासी कुलदीप ठाकुर के आवास के बाहर सुबह 4 बंद लिफाफे दरवाजे के पास मिले. लिफाफों पर अंग्रेजी और उर्दू का इस्तेमाल किया गया था. कुलदीप ने जब उन चिट्ठियों को जानकार व्यक्ति से पढ़वाया तो उसके होश उड़ गए. चिट्ठियों में कुलदीप, कुलदीप के चाचा भानु प्रताप सिंह, वीरपाल सिंह और गांव निवासी ब्राह्मण महिला गीता देवी को जान से मारने की धमकी दी गई थी. ये धमकी भरा पत्र मिलने के बाद चारों परिवारो में दहशत का माहौल बन गया.

आनन-फानन में घटना की जानकारी सीओ शाहबाद धर्म सिंह मार्शल को दी और कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही चिट्ठियों की जांच करने के लिए खुफिया विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया इन चिट्ठियों को भेजने वाला अपने आप को किसी आतंकवादी संगठन का सदस्य बता रहा है. चिट्ठियों पर आईएसआई लिखा हुआ है. साथ ही रॉ एजेंसी का भी जिक्र किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि आज सुबह कुलदीप जो थाना शाहबाद के अनवा गांव के रहने वाले हैं. सुबह 7 बजे उनके घर के बाहर चार लिफाफे मिले हैं. इनमें 4 अलग-अलग लोगों के नाम लिखे हुए हैं. हालांकि चारों पत्रों में एक जैसी भाषा लिखी गई है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये चारों पत्र एक ही आदमी द्वारा लिखा गया है. गौरतलब है कि पत्र लिखनेवाला व्यक्ति अपने आप को किसी आतंकवादी संगठन का सदस्य बता रहा है और पत्र के ऊपर आईएसआई लिखा हुआ है. आईबी को भी हमने सूचना दे दी थी. फिलहाल स्पेशल ब्रांच एलआईयू इन पत्रों की जांच कर रही है. ये पत्र कहां से आए हैं. इन पत्रों का क्या मकसद है. सबकी जांच की जा रही है. फिलहाल कुलदीप समेत सभी लोगों के घर के बाहर गार्ड लगा दिए गए हैं.

इसे भी पढे़ं-शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम को मिला धमकी भरा पत्र, अंत में लिखा तालिबान

ABOUT THE AUTHOR

...view details