पटना :पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के द्वारा भारत में बड़ी आतंकी वारदात को अंजामदेने की साजिश का खुलासा हुआ है. आतंकी संगठन बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को निशाना बनाने की फिराक में लगे हैं. खासकर उन ट्रेनों को उड़ाने की साजिश की जा रही है, जिसमें मजदूरों की संख्या ज्यादा होती है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब बिहार रेल पुलिस का एक गोपनीय पत्र ईटीवी भारत के हाथ लगा है.
बिहार रेल पुलिस (राजकीय रेलवे पुलिस) के लेटर के अनुसार, पाकिस्तान टीआरए आईएसआई ने अपने स्लीपर सेल को टाइमर के साथ पेशकश की है. साथ ही निर्देश दिया है इस बम को तारों से जोड़कर ट्रेन में लगाया जाए. रेलवे की ओर से जारी लेटर में लिखा हुआ है कि इस बम को ट्रेन में लगाने का निर्देश पंजाब में बैठे आईएसआई एजेंटों के द्वारा दिया गया है.
लेटर में बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूरों को लेकर आने वाली ट्रेनों को निशाना बनाने का निर्देश दिया गया है. इसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना जंक्शन पर मौजूद जीआरपी प्रभारी ने बताया कि हाल के दिन की परिस्थितियों को देखते हुए और रेलवे विभाग की ओर से जारी पत्र के बाद पटना जंक्शन पर लगातार बम स्क्वायड की टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की टीम संदिग्ध व्यक्ति वस्तु और स्थान की जांच करती नजर आ रही है.