दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रंगरूटों को फांसने के लिए आईएसआई ने बुना था हनी ट्रैप का जाल - हनी ट्रैप का जाल

भारत के सुरक्षा घेरे को भेदने के लिए आईएसआई ने हनी ट्रैप का जाल बुना था. पूर्वी नेवल कमान के चीफ वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन ने बताया कि वह फर्जी अकाउंट बना कर नौसैनिकों से माहत्वपूर्ण जानकारी निकालते थे. इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

Chief of the Eastern Naval Staff
vice admiral atul kumar

By

Published : Dec 3, 2020, 10:34 PM IST

अमरावती: पूर्वी नेवल कमान के चीफ वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन ने कहा कि आईएसआई नौसैनिकों को निशाना बनाने के लिए हनी ट्रैप का सहारा ले रही थी. उन्होंने बाताय कि वह सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर नौसैनिकों से जानकारी हासिल करने की कोशिश करते थे.

इंटेलिजेंस ब्यूरो, राज्य पुलिस और नौसेना पुलिस ने संयुक्त रूप से उन लोगों की पहचान की है जो इस तरह के जाल में भागीदार के रूप में जानकारी प्रदान कर रहे थे. मामले में सात लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

इसके अलावा सुरक्षाबलों के लिए सोशल मीडिया और स्मार्टफोन के इस्तमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details