अमरावती: पूर्वी नेवल कमान के चीफ वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन ने कहा कि आईएसआई नौसैनिकों को निशाना बनाने के लिए हनी ट्रैप का सहारा ले रही थी. उन्होंने बाताय कि वह सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर नौसैनिकों से जानकारी हासिल करने की कोशिश करते थे.
रंगरूटों को फांसने के लिए आईएसआई ने बुना था हनी ट्रैप का जाल
भारत के सुरक्षा घेरे को भेदने के लिए आईएसआई ने हनी ट्रैप का जाल बुना था. पूर्वी नेवल कमान के चीफ वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन ने बताया कि वह फर्जी अकाउंट बना कर नौसैनिकों से माहत्वपूर्ण जानकारी निकालते थे. इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
vice admiral atul kumar
इंटेलिजेंस ब्यूरो, राज्य पुलिस और नौसेना पुलिस ने संयुक्त रूप से उन लोगों की पहचान की है जो इस तरह के जाल में भागीदार के रूप में जानकारी प्रदान कर रहे थे. मामले में सात लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
इसके अलावा सुरक्षाबलों के लिए सोशल मीडिया और स्मार्टफोन के इस्तमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.