नई दिल्ली :भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) देश में नकली भारतीय मुद्रा नोट (FICN) को बढ़ाने की पाकिस्तान की इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) की साजिश से निपटने के लिए बांग्लादेश में सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है. दरअसल भारत की प्रमुख आतंकवाद विरोधी एजेंसी की जांच में पता चला है कि आईएसआई समर्थित सिंडीकेट भारत में एफआईसीएन को बढ़ावा देने के लिए बांग्लादेश के रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं.
एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को नई दिल्ली में 'ईटीवी भारत' को बताया कि इस अवैध धंधे में शामिल लोगों ने असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश को भी केंद्र बिंदु बनाया है, जहां से वे विभिन्न राज्यों में FICN पहुंचा रहे हैं. शुक्रवार को लखनऊ की NIA की विशेष अदालत ने FICN रैकेट में शामिल दो लोगों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है.
अब्दुल सलाम और जियाउल हक नाम के दो व्यक्तियों को उनकी संलिप्तता के लिए दोषी ठहराया गया. 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष कार्य बल ने हसनगंज से 4,60,000 रुपये का FICN जब्त किया था. इससे पहले गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एनआईए की विशेष अदालत ने भी सात लोगों को एफआईसीएन कारोबार में शामिल होने के लिए दोषी ठहराया और सजा सुनाई.
2019 में छत्तीसगढ़ में आरोपी व्यक्ति से 7,39,000 रुपये की नकली भारतीय मुद्रा, स्टांप पेपर और अन्य सामग्री बरामद की गई थी. हाल ही में NIA ने FICN रैकेट चलाने के संबंध में पश्चिम बंगाल-गोलाबगंज और सुल्तानगंज में दो स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था. यह मामला दो व्यक्तियों के कब्जे से 3,46,000 रुपये अंकित मूल्य के एफआईसीएन की बरामदगी से संबंधित था. अधिकारी ने कहा, 'आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि एफआईसीएन कारोबार से जुड़ा सिंडिकेट भारत-बांग्लादेश सीमा का इस्तेमाल नकली भारतीय मुद्रा को भारत में लाने के लिए करता है.'