लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गोंडा से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पांच एजेंट ने बीते दिनों यूपी एसटीएस की पूछताछ में खुलासा किया था कि उन्हें यह बताया गया था कि जल्द ही सीमा पार से कुछ महिला और पुरुष आईएसआई एजेंट भेजे जाएंगे जो उन्हें आगे की ट्रेनिंग देंगे. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में महिला एजेंट की बात सामने आते ही एजेंसी सतर्क हो गई. यही वजह है कि पाकिस्तान से यूपी में अवैध रूप से आई सीमा गुलाम हैदर से पांच दिनों तक पूछताछ करने और एक माह तक की गई जांच के बाद भी अब तक एजेंसी क्लीन चिट नहीं दे सकी है. एटीएस के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक एजेंसी महिला आईएसआई एजेंट की तलाश कर रही है. उसके बाद ही सीमा हैदर पर कोई आखिरी फैसला लिया जा सकता है.
ISI एजेंट्स के खुलासे के बाद बढ़ी ATS की चिंता
19 जुलाई को यूपी पुलिस की ओर से प्रेस नोट जारी करते हुए सीमा गुलाम हैदर से जुड़ी अब तक की हुई जांच का ब्योरा दिया गया था. यूपी पुलिस के मुताबिक यूपी एटीएस की जांच और सीमा गुलाम हैदर द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक वह गौतमबुद्धनगर के रहने वाले सचिन मीणा से मिलने के लिए ही पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते यूपी में घुसी थी. यूपी पुलिस के इस बयान के बाद यह माना जाने लगा था कि सीमा गुलाम हैदर महज अवैध रूप से भारत आने की ही दोषी है. इसके अलावा कोई भी साजिश नहीं है. यही वजह है कि पूछताछ के बाद सीमा और सचिन को उनके घर भेज दिया गया. हालांकि यूपी एटीएस तब एक बार फिर हरकत में आई जब 15 और 18 जुलाई को तीन आईएसआई एजेंट रईस, सलमान और अरमान को गिरफ्तारी हुई और उन्होंने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए.