पटना : वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. रविवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी धुरंधर टीम का मुकाबला है. शुभमन गिल को डेंगू हो जाने से क्रिकेट फेंस चिंतित हैं कि आखिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग के लिए टीम इंडिया के पास दूसरा विकल्प क्या है? इस बारे में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड ने बड़ी अपडेट दी है. चर्चा इस बात की है कि अगर शुभमन पहले टूर्नामेंट में वापसी नहीं करते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा? अभी तक जितनी भी मैच प्रैक्टिस हुई है उसमें शुभमन शामिल नहीं हो पाए हैं. ऐसे में क्या ईशान किशन या के एल राहुल पर भरोसा जताया जा सकता है.
कौन करेगा टीम इंडिया की ओपनिंग: ईशान किशन और केएल राहुल दोनों हाल के वक्त में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले साल दिसंबर में ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ नॉटआउट डबल सेंचुरी लगाई थी. हाल में हुए मैच में केएल राहुल भी मैच विनर भी रहे हैं. खास बात ये है कि ईशान किशन प्लेइंग 11 में शामिल हैं. वो किसी भी ऑर्डर में खेल सकते हैं. अगर शुभमन पिच पर नहीं उतरते हैं तो ओपनिंग की ज्यादा प्रबल दावेदारी ईशान किशन की दिखाई देती है. हालांकि अभी तक राहुल द्रविड ने जो अपडेट दिए हैं उससे ये नहीं कहा जा सकता है कि शुभमन 8 अक्टूबर के मैच से बाहर हैं.
ईशान के 'पहले गुरु' का दावा: ईशान किशन के पहले गुरु और पापा प्रणव पांडे से जब पूछा गया कि ईशान किशन बल्लेबाजी किस क्रम पर करेंगे कि उनका प्रदर्शन बेहतर हो तो उन्होंने कहा कि वह किसी भी बैटिंग ऑर्डर में अपने आप को एडजस्ट कर सकते हैं, अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं. प्रणव पांडे बताते हैं कि पाकिस्तान में भी उसने मिडिल ऑर्डर में बेहतर प्रदर्शन किया है. मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल के साथ उनके पार्टनरशिप भी बेहतर रही है.