दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

समस्या के लक्षणों को समझकर करें पौधों की देखभाल - how to know plant disease

घर के कमरों, बालकनी या छत पर सजी बागवानी किसे अच्छी नहीं लगती है. लेकिन यदि किसी कारण या नसमझी में पौधों मरने लगें या बीमार नजर आने लगें तो मन बहुत दुखी होता है. किन्तु इसका समाधान करने से पहले समस्या को पहचानना ज़रूरी है. तो आइये जानते हैं पौधों में कौन कौन सी समस्याएं आ सकती हैं.

gardening, lifestyle, plants, gardening tips, basics of gardening, why is my plant dying, why is my plant dry, why is my plant not green, how to keep a plant healthy, how to maintain plant health, tips to maintain plant health, plant health, how to look after a plant, indoor plants, outdoor plants, how to care for plants, do indoor plants survive, how long do indoor plants survive, how to care for indoor plants
पौधों की देखभाल

By

Published : Oct 5, 2021, 3:00 PM IST

अक्सर लोग काफी पैसा लगाकर जगह के अनुरूप बड़ी या छोटी बागवानी सजाते हैं लेकिन ज्यादातर लोग उन पौधों की देखभाल से जुड़ी आधारभूत बातों के बारें में जानकारी नही लेते है, जैसे उक्त पौधे की देखभाल कैसे करनी है , उसमें कितना पानी डालना है या उसके लिये कितनी धूप जरूरी है आदि. यहाँ तक की लोग पौधों के बीमार होने पर उनके सामान्य लक्षण या कारण भी समझ नहीं पाते हैं.

ETV भारत सुखीभवा को पौधों की देखभाल के संबंध तथा उनमें होने वाली अलग-अलग प्रकार की समस्याओं के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए इंदौर की मां दुर्गा नर्सरी संचालक बाबू बिपिन कुमार बताते हैं कि अलग-अलग मौसम में इंडोर (indoor) और आउटडोर (outdoor) दोनों प्रकार की बागवानी कि देखभाल अलग-अलग प्रकार से किया जाना जरूरी है. जैसे बरसात में जरूरत अनुसार कुछ पौधों को कम पानी की जरूरत होती है, गर्मियों में ज्यादा पानी और सर्दियों में धूप की जरूरत पौधों को ज्यादा होती है. इसके अलावा पौधों में डालने वाली खाद कि मात्रा तथा खाद का प्रकार भी पौधे की जरूरत अनुसार ही होना चाहिए. यदि ऐसा न किया जाय तो पौधे बीमार होकर मर सकते हैं.

कैसे जाने पौधों में क्या है समस्या

बिपिन कुमार बताते हैं कि पौधों की अवस्था देखकर उनकी समस्या का पता लगाया जा सकता है जैसे यदि पौधों में पानी ज्यादा डाला जा रहा हो तो मिट्टी में हमेशा ज्यादा गीलापन नजर आएगा, पौधे की पत्तियों का रंग बदल जाएगा और पौधा मुरझाया हुआ नजर आने लगेगा. ऐसी अवस्था में ज्यादातर पत्तियां पीले रंग की नजर आने लगती है. कई बार पौधों, टहनियों और तने पर फफूंद भी नजर आने लगती है. वहीं यदि पौधे में पानी कम डाला गया हो, तो गमले की मिट्टी में दरार पड़ जाती है. इसके अलावा पौधे की टहनियाँ, तना और पत्तियां भूरी नजर आने लगती है. यही नही पत्तियां सूख सूख कर गिरने लगती हैं।

धूप की जरूरत भी हर पौधे को अलग-अलग होती है. कुछ पौधों को बहुत ज्यादा धूप चाहिए होती है जैसे फल और फूलों वाले पौधे (गुलाब, गुड़हल, डहेलिया, गेंदा ) या बोनजाई आदि . वहीं कुछ पौधे जिन्हे ना के बराबर धूप की जरूरत होती है जैसे ड्रिसकेना, कैलेथिया, लैवेंडर, पार्लर पाम, बेम्बू, स्नेक प्लांट और फिलोडेन्ड्रोन आदि.

यदि कम धूप की जरूरत वाले पौधों को ज्यादा धूप में रखा जाय तो न सिर्फ उनकी पत्तियों का रंग बदल जाएगा, बल्कि वे सुख कर मरने लगेंगे, वही ज्यादा धूप की जरूरत वाले पौधों को धूप न मिले या कम मिले तो उनपर फल या फूल नही आ पाते हैं.

क्या हैं उपाय?

ऐसे में पौधों को खरीदने से पहले उनकी पानी संबंधी जरूरतों के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए, और पौधों के रखने या उन्हे लगाने के स्थान का चयन उनकी धूप की जरूरत के अनुरूप करना चाहिए.

विपिन कुमार बताते हैं कि खाद भी पौधों का स्वास्थ्य बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है. वे बताते हैं की ज्यादातर लोग नहीं जानते की कुछ विशेष प्रकार के पौधों में अलग-अलग प्रकार की खाद डालनी चाहिए. खाद कई प्रकार की होती है जैसे गोबर की खाद या जैविक खाद, कंपोस्ट खाद, हरी खाद तथा रसायनिक खाद। इनका उपयोग पौधों में उनकी जरूरत के अनुसार किया जाता है। यदि पौधे को उनकी प्रकृति के अनुरूप सही खाद मिले तो वह ज्यादा लंबे समय तक जीते हैं. वहीं सही खाद उनमें कीड़े लगने की समस्या भी काफी हद तक कम कर सकती है.

कीड़ा लगना भी पौधे के मरने के प्रमुख कारणों में से एक होता है. यदि किसी पौधे में कीड़ा लग जाता है तो पौधे की पत्तियों में कीड़े दिखने लगेंगे या फिर पौधे में छेद दिखेंगे. इसके अलावा पत्तियों पर सफेद रंग के धब्बे या धारियाँ भी नजर आने लगेंगी. ऐसे में किसी जानकार से सलाह लेकर उनपर जरूरी मात्रा में कीटनाशक का छिड़काव किया जाना जरूरी हो जाता है.

विपिन कुमार बताते हैं कि जो लोग बागवानी का शौक रखते हैं, उन्हे उससे जुड़ी जानकारी होना भी जरूरी है, तभी वे अपने पौधों की सही देखभाल कर पाएंगे और उनकी बागवानी भी स्वास्थ्य, सुंदर और हरी भरी रहेगी.

पढ़ें:घर में उगाएं चिकित्सीय गुणों वाले हर्ब्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details