नई दिल्ली : डिजिटल करेंसी ने हमारे जीवन को आसान कर दिया है. जब से यूपीआई आया है, हमें पेमेंट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं होती है. चाहे रेस्तरां हो या किराना स्टोर, हर जगह यूपीआई के जरिए भुगतान की सुविधा उपलब्ध है. कैब ड्राइवरों से लेकर वैलेट पार्किंग, मॉल में प्रवेश से लेकर टोल भुगतान, बिजली के बिल से लेकर एलपीजी बुकिंग तक, यह अब हर जगह स्वीकार किया जाता है. यहां तक कि सड़क के किनारे गोलगप्पे वाले भी यूपीआई भुगतान स्वीकार करते हैं. इसका एक फायदा यह भी है कि जितने का बिल होता है, आप उतना ही भुगतान करते हैं.
अब जरा यूपीआई के पहले के समय को याद कीजिए, 96 रुपये का पेमेंट करना होता था, तो आप सौ रुपये दुकानदार को देते थे. दुकानदार आपको चार रुपये के बदले 'टॉफी' दे दिया करता था, या फिर कहता होगा कि अभी खुदरे पैसे नहीं हैं, कोई दूसरा सामान ले लो या फिर अगले दिन आना. और कभी कभार तो वह सॉरी भी जरूर कहता होगा...कि छुट्टा पैसा नहीं है. इसका एक अलग मजा था. खासकर उनके लिए जो टॉफी पसंद करते हैं. लेकिन अब कुछ लोगों का कहना है कि यूपीआई की वजह से टॉफी का कारोबार ही प्रभावित होने लगा है.
ग्रोथ एक्स के फाउंडर अभिषेक पाटिल ने बताया, '2010 की शुरुआत में मोंडेलेज इंटरनेशनल, मार्स, नेस्ले, परफेटी वैन मेल, पार्ले एग्रो प्राइवेट लिमिटेड और आईटीसी लिमिटेड सहित लगभग सभी बड़े कैंडी खिलाड़ियों ने सेल में तेजी देखी थी, लेकिन जैसे ही यूपीआई आया, इनका सेल प्रभावित हो गया.' उन्होंने यहां तक दावा किया कि हर्शे, दुनिया की सबसे बड़ी चॉकलेट और टॉफ़ी निर्माता में से एक, ने कहा कि कोविड के बाद पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मार्केट भारत में प्रभावित हुआ है, यानि टॉफी की सेल कम हुई है. उनका साफ-साफ कहना है कि कोविड की वजह से भारत ने जिस तेजी से यूपीआई पर काम किया, इससे टॉफी की बिक्री प्रभावित हो गई.
कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस तर्क से सहमत नहीं हैं. कैपिटलमाइंड के सीईओ दीपक शेनॉय के मुताबिक, अभिषेक ने जो भी कुछ कहा है, वह सच नहीं है. उन्होंने ट्विटर पर भारत में कैंडी बनाने वाली एक लोकप्रिय फर्म - लोट्टे की वार्षिक रिपोर्ट पोस्ट पोस्ट की. इसके अनुसार 2021 के मुकाबले 2022 में टॉफी की बिक्री में कहीं ज्यादा इजाफा देखा गया. दीपक ने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि यूपीआई टॉफी व्यवसाय को मार रहा है. यह कल्पना की तरह लगता है. लोटे इंडिया के परिणाम कुछ और बता रहे हैं.'