हैदराबाद : भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 861 नए मामले (cases of corona) सामने आए और 6 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने साझा किए. इसी के साथ मौतों की कुल संख्या बढ़कर 5,21,691 हो गई है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 11,058 हो गई है. देश में पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) 0.03 प्रतिशत हैं. देश में बीते 24 घंटे में कुल 929 मरीज ठीक हुए, जिससे महामारी की शुरूआत के बाद से अब तक रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,03,383 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है.
लेकिन चिंता की बात है कि कोरोना के केस एक हफ्ते में गुजरात में 89%, हरियाणा में 50% और दिल्ली में 26% तक बढ़े हैं. चीन और अमेरिका में बढ़ते कोविड के मामलों और चौथी लहर (fourth wave of corona) के अंदेशों के बीच केंद्र ने 5 राज्यों को चेतावनी जारी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात, हरियाणा और दिल्ली में कोरोना के वीकली केस में तेजी देखी गई है. दिल्ली में 4 से 10 अप्रैल के बीच कोरोना के 943 केस आए हैं. यह पिछले हफ्ते के मुकाबले 26% ज्यादा है. पिछले हफ्ते दिल्ली में कोरोना के 751 केस आए थे. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) 1% से ज्यादा बना हुआ है.
पढ़ें : कोरोना का नया रूप XE डराने फिर आ धमका, सक्रमण दर अब तक सबसे ज्यादा
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने राज्यों को किया सावधान : वहीं, हरियाणा में इस हफ्ते कोरोना के केस 50% तक बढ़े हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते हरियाणा में कोरोना के 514 केस आए. जबकि पिछले हफ्ते सिर्फ 344 केस आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम की सरकारों को चिट्ठी लिखी है. राज्यों से सतर्कता बढ़ाने और संक्रमण की दर बढ़ने के कारणों की गंभीरता से जांच करने को कहा है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इन राज्यों में डेली पॉजीटिविटी रेट बढ़ रहा है, यानी हर दिन मिलने वाले नए कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ी है. इसे देखते हुए राज्य सरकारें हालात की गंभीरता से समीक्षा करें और जरूरी होने पर कोविड-19 को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी करें. गुजरात में एक व्यक्ति के XE और XM वैरिएंट के एक-एक मामला आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है. क्योंकि ब्रिटेन और चीन में नई लहर XE वैरिएंट से ही आई है.
आईआईटी कानपुर क्या कहा था : आईआईटी कानपुर ने 24 फरवरी को नए आकलन में बताया था कि 22 जून से चौथी लहर शुरू हो जाएगी और 23 अगस्त तक पीक पर पहुंचेगी. आईआईटी कानपुर के मैथमेटिक्स और स्टैटिस्टिक्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर शलभ, एसोसिएट प्रोफेसर शुभ्रा शंकर धर और उनके स्टूडेंट सब्र प्रसाद राजेशभाई ने यह आकलन किया है. आईआईटी कानपुर का इससे पहले देश में तीसरी लहर को लेकर जारी अनुमान भी सही साबित हुआ था.
पढ़ें: नोएडा के खेतान स्कूल में कोरोना विस्फोट, 13 बच्चे और तीन टीचर पॉजिटिव