दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Train Accident : बक्सर ट्रेन हादसे के पीछे साजिश तो नहीं..? कई जगह टूटी मिली पटरियां, रेलवे ने बनाई हाईलेवल जांच कमेटी - बक्सर रेल हादसा

बिहार के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुए बक्सर रेल हादसे की हाई लेवल जांच के आदेश रेलवे की ओर से जारी कर दिए गए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि पटरियां कई जगह टूटी हुईं मिलीं हैं. पूर्व मध्य रेलवे के डीएम तरुण प्रकाश ने स्पष्ट किया कि हादसा...

पूर्व मध्य रेलवे के डीएम तरुण प्रकाश
पूर्व मध्य रेलवे के डीएम तरुण प्रकाश

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 9:42 AM IST

Updated : Oct 12, 2023, 10:35 AM IST

तरुण प्रकाश, जीएम, पूर्व मध्य रेलवे

बक्सर : बिहार के बक्सर में बुधवार की रात को हुए भीषण रेल हादसा हुआ. इस दुर्घटना में साजिश की बू आने लगी है. हादसे वाली जगह के आसपास रेल की पटरियां टूटी हुईं मिली हैं. पूर्व मध्य रेलवे के जीएम तरूण प्रकाश ने हाईलेवल टीम की जांच का आदेश दिया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि इस तरह के होने वाले हादसे की जांच का रेलवे अपना तरीका अपनाती है. हम पहले इसकी जांच करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Train Accident : नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में अब तक 5 की मौत.. बोले ट्रेन के गार्ड- '100 की रफ्तार में हुआ हादसा'

''मौके पर रेल रेस्ट्रोरेशन के लिए दोनों ओर से क्रेन आ चुकी हैं. जल्द ही ट्रैक पर ट्रैफिक बहाल हो जाएगा. हम हादसे की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी गठित कर रिपोर्ट देने को कहा है. ऐसे हादसों पर रेलवे अपने तरीके से जांच करती है. पटरी टूटी है या क्या है अभी तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता जब तक कि जांच रिपोर्ट सामने न आ जाए.''-तरुण प्रकाश, जीएम, पूर्व मध्य रेलवे

युद्ध स्तर पर चल रहा रेस्टोरेशन कार्य: पूर्व मध्य रेलवे के जीएम तरुण प्रकाश ने बताया कि डीडीयू इंड से एक क्रेन यहां आई हुई है. पीछे से भी दो क्रेन आई है. इन क्रेनों की मदद से ट्रेन को पटरी पर लाने की कवायद की जाएगी. जिन बोगियों को नुकसान पहुंचा है उन्हें साइड किया जाएगा. जल्द ही उम्मीद है कि यह काम पूरा हो जाएगा. जो यात्री आगे सफर जारी रखना चाहते हैं उनके लिए भी इंतजाम किया गया है.

4 लोगों के मौत की पुष्टि: बक्सर रेल हादसा इतना भीषण है कि पूरी की पूरी ट्रेन डिरेल हो गई. बोगियां पटरी छोड़कर गिट्टियों में धंसकर कई मिनट तक चलती रही. किसी भी यात्री को संभलने का भी मौका नहीं मिला. इस दौरान 100 यात्री घायल हो गए. 4 लोग ऐसे भी थे जो इस हादसे की वजह से मर गए. कुछ लोग सो रहे थे तो कुछ सोने की तैयारी कर रहे थे. तभी भूकंप की तरह पूरी ट्रेन डंवाडोल हो गई.

शीशा तोड़कर निकाले गए यात्री : यात्रियों को कुछ सूझ नहीं रहा था कि क्या हो गया. चारों तरफ धूल और अंधेरा था. तीन बोगी एकदम पलट चुकी थी. उसके यात्रियों को एसी ट्रेन के शीशे को तोड़कर बाहर निकाला गया. आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों की अस्पतालों तक पहुंचाने में मदद की. कुछ ही देर में प्रशासन और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई.

Last Updated : Oct 12, 2023, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details