मुंबई : एनसीपी नेता नवाब मलिक और मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी भी जारी है. इस क्रम में नवाब मलिक (Nawab Malik) ने सोमवार को समीर वानखेड़े की साली हर्षिदा पर ड्रग रैकेट से जुड़े होने का आरोप लगाया है.
नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा, 'समीर दाऊद वानखेड़े, आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग्स के व्यवसाय में हैं क्या? हालांकि उनका केस पुणे के कोर्ट में लंबित है. आप इसका जवाब दें. ये लीजिए सबूत. इसके साथ ही उन्होंने सबूत के तौर पर कुछ कागजात भी शेयर किए हैं.'
वानखेड़े का जवाब
नवाब मलिक के लगाए आरोपों पर जवाब देते हुए वानखेड़े ने कहा, 'गुड वर्क. डियर फ्रेंड. एक महिला का नाम सर्कुलेट करने के लिए. दरअसल, जब हम प्रेस रिलीज जारी करते हैं, तो हम महिला की गरिमा की सुरक्षा के लिए उसका नाम साझा नहीं करते. क्या किसी ऐसी महिला का खुलकर नाम लेना सही है जिसके दो बच्चे और अपना परिवार है.'
वानखेडे़ ने आगे कहा कि ये केस 2008 का है, उस वह वक्त एनसीबी में नहीं थे, जबकि क्रांति रेडकर से उनकी शादी 2017 में हुई थी, इसलिए हर्षदा के मामले से उनका कोई संबंध नहीं है.
क्रांति रेडकर का जवाब
नवाब मलिक द्वारा अपनी बहन पर लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए क्रांति रेडकर ने कहा है, 'मैं जानती हूं कि आपके पास नवाब मलिक द्वारा किए गए एक ट्वीट को लेकर कई सवाल होंगे. मैं इतना कहना चाहती हूं कि मेरी बहन इस केस में एक पीड़ित रही है. हमारी लीगल टीम के मुताबिक यह मामला न्यायालय के विचाराधीन है, इसलिए इस पर कोई वक्तव्य देना उचित नहीं होगा.'
उन्होंने कहा कि मेरी बहन नवाब मलिक के ट्वीट का जवाब कानूनी तौर से देने जा रही है. वैसे भी समीर वानखेड़े का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है.