नई दिल्ली : प्रयागराज में इलाहाबाद पश्चिम के बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेशपाल को दिन दहाड़े मौत के घाट उतार दिया गया, जिसके बाद उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सारे माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा था कि यूपी में माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. अब आलम यह है कि अतीक अहमद जैसे डॉन की घिग्घी बंधी हुई है. उसे डर है कि गुजरात से यूपी आते हुए कहीं उसकी गाड़ी भी ना पलट जाए.
उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ के लिए बाहुबली अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. इस बीच बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष की बयानबाजी पर तंज कसते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोई रोड इंस्पेक्टर नहीं हैं, जो ये भरोसा दिला सकें कि जिस गाड़ी में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद को लाया जा रहा है, उसका वही हश्र नहीं होगा जो विकास दुबे का 2020 में हुआ था.
वहीं दूसरी तरफ उतर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गाड़ी पलटने के एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को बता दिया होगा कि गाड़ी पलट जाएगी. तभी उनके मंत्री ऐसे बयान दिये जा रहे हैं. उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि सारे रिकॉर्ड मौजूद होते हैं, जो कभी भी सामने आ सकते हैं.