दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News : राष्ट्रपति आवास, पीएम हाउस समेत कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की दी थी धमकी, इंजीनियर गिरफ्तार - गया एसएसपी आशीष भारती

Gaya Crime News अब इसे सनकी इंजीनियर नहीं तो और क्या कहेंगे, जो किसी दूसरे को फंसाने के लिए बड़े-बड़े जगहों को ड्रोन से उड़ाने की धमकी दे दे. गया पुलिस ने ऐसे ही एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 7, 2023, 3:48 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 6:03 PM IST

एसएसपी का बयान.

गया : राष्ट्रपति आवास, पीएम हाउस समेत कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमले की धमकी देने वाले शख्स की तलाश गया पुलिस की एसआईटी ने कर ली है. इस तरह की धमकी देकर देशभर में वीआईपी की सुरक्षा महकमे में भूचाल ला देने वाला यह शख्स बिहार में सिंचाई विभाग का असिस्टेंट इंजीनियर विनीत कुमार निकला है. इसने आपसी विवाद में कुछ लोगों को फंसाने की नियत से यह हथकंडा अपनाया था. वहीं, कुछ ऐसे लोगों के नाम दिए थे, जिससे यह मामला एकदम से सुर्खियों में आना तय था.

ये भी पढ़ें - Bihar News: गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमले की धमकी, चिट्ठी मिलने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, CISF अलर्ट

वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक को भेजा था धमकी भरा पत्र :गत दिनों वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक को एक पत्र रेलवे मेल सर्विस के माध्यम से मिला था. इस पत्र के मिलते ही सनसनी फैल गई थी. दरअसल, यह पत्र धमकी भरा था, जिसमें वाराणसी, गया एयरपोर्ट समेत कई एयरपोर्ट और पीएम, राष्ट्रपति आवास को ड्रोन से हमला कर उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी भरी चिट्ठी के संबंध में विस्तृत जानकारी के अनुसार इस धमकी वाले पत्र में प्रधानमंत्री हाउस, राष्ट्रपति आवास, राजभवन, दिल्ली हवाई अड्डा, वाराणसी हवाई अड्डा, गया हवाई अड्डा आदि पर ड्रोन से हमले की धमकी दी गई थी. इस तरह की धमकी के मामले को लेकर गया एयरपोर्ट की सुरक्षा को पुख्ता किया गया था.

पत्र में ड्रोन से हमले की 8 मार्च की तारीख लिखी थी:पत्र में ड्रोन से हमले की तारीख भी दी गई थी, जो कि 8 मार्च थी. धमकी भरे पत्र में 27 लोगों के नाम का जिक्र था, जिसमें गया के 3 लोग थे. गया पुलिस एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद थी तो दूसरी ओर इसे गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी की टीम ने अनुसंधान शुरू किया है तो धमकी वाले पत्र में गया के जिन तीन लोगों का नाम था, वे निर्दोष मिले. इसमें एक डॉक्टर, एक शिक्षक एवं अन्य थे.

एसआईटी की टीम ने अपनी जांच जारी रखी और फिर आखिरकार धमकी वाला पत्र भेजने वाले मास्टरमाइंड शख्स को दबोच लिया. गिरफ्तार शख्स विनीत कुमार है, जो कि गया के सिविल लाइन थाना अंतर्गत बेलदारी टोला से पकड़ा गया है. इसके पास से धमकी वाले पत्र की ओरिजिनल कॉपी बरामद कर ली गई है. इसके द्वारा जो धमकी वाला लेटर भेजा गया था, वह फोटो कॉपी थी.

जिनसे विवाद था उनका दिया था नाम :सामने आया है, कि इस शख्स ने अपने साथ विवाद करने वालों को फंसाने के लिए इतना बड़ा हथकंडा रचा था. एसआईटी की टीम ने कड़ाई से इसे पूछताछ की है और अग्रतर कार्रवाई अब भी जारी है. अभी खुलासा हुआ है, कि उसने मीडिया में सुर्खियों में रहने वाले कुछ लोगों के नाम चुन चुन कर दिए थे, ताकि यह मामला सुर्खियां बटोर सके.

असिस्टेंट इंजीनियर पर पूर्व से दर्ज हैं 6 केस :इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया है कि सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर विनीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस पर पूर्व से भी 6 केस दर्ज हैं. वर्तमान में यह बिहार के शेखपुरा में पोस्टेड बताया जाता है. हालांकि जानकारी यह भी मिल रही है, कि वहां भी यह सस्पेंड है. इस तरह से पूर्व से ही सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर का रिकॉर्ड खराब रहा है. इसके खिलाफ वित्तीय अनियमिता को लेकर निगरानी में भी प्राथमिकी दर्ज है.

''वाराणसी एयरपोर्ट डायरेक्टर को धमकी वाला पत्र भेजने वाला शख्स गिरफ्तार हुआ है. इसके द्वारा वाराणसी, गया, दिल्ली हवाई अड्डा समेत पीएम हाउस और राष्ट्रपति आवास पर भी हमले का जिक्र था. गंभीरता से इसकी पड़ताल की गई है और सामने आया है कि विनीत कुमार नाम के शख्स ने आपसी विवाद में इस तरह का बड़ा हथकंडा किया था. इसके खिलाफ पूर्व से 6 कांड दर्ज हैं. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

Last Updated : Mar 7, 2023, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details