अमरावती :आंध्र प्रदेश राज्य के विजयनगरम जिले के राजम में खुदाई के दौरान एक मकान की दीवार गिराते समय बड़ा लॉकर का बॉक्स निकलने का मामला सामने आया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि कंचारा गली में एक प्राचीन घर को गिराने समय दीवार से लोहे का एक बड़ा लॉकर बॉक्स मिला. हालांकि पहले तो मजदूरों ने यह बात घर के मालिक को रामलिंगम को नहीं बताई. लेकिन उस लॉकर को लेकर घर के मालिक और मजदूरों के बीच मारपीट हो गई. इससे मामले की जानकारी पुलिस को मिल गई.
आंध्र प्रदेश में प्राचीन घर की दीवार गिराते समय मिला लोहे का लॉकर - गुप्त खज़ाना
आंध्र प्रदेश राज्य के विजयनगरम जिले के राजम में खुदाई के दौरान एक मकान की दीवार गिराते समय बड़ा लोहे का बॉक्स मिला है. इसकी पुलिस और राजस्व विभाग के अफसर जांच कर रहे हैं.
आंध्र प्रदेश में प्राचीन घर की दीवार गिराते समय मिला लोहे का लॉकर
इस पर राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर पुलिस भी जांच कर रही है. वहीं दूसरी तरफ यह भी प्रचार किया जा रहा है कि लोहे की तिजरोी में कोई खजाना हो. इस बारे में घर के मालिक रामलिंगम का कहना है कि लोहे का लॉकर बॉक्स जरूर मिला है लेकि उन्होंने इसे नहीं खोला है.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र में मेट्रो के खंभों पर मोगली की कहानी
Last Updated : Aug 13, 2022, 10:30 PM IST