पुणे : महाराष्ट्र में पुणे जिले में दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा पिंपरी चिंचवड क्षेत्र में सोमवार शाम हुआ जब तेज हवा के कारण लोहे का होर्डिंग गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई (Iron Hoarding Collapses). इस हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हो गए. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.
यह घटना रावत किवले क्षेत्र में मुंबई-पुणे राजमार्ग पर सर्विस रोड पर हुई. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'तेज हवा के कारण कुछ लोगों ने लोहे के होर्डिंग के नीचे शरण ली थी. अचानक ढांचा उन पर गिर गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.'
उन्होंने कहा कि पांच शव बरामद कर लिए गए हैं और यह पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी है कि होर्डिंग के नीचे कहीं कोई और तो नहीं फंसा है. अधिकारी ने कहा कि घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया है.
हादसों में मौत का आंकड़ा :गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले साल 2022 में सड़क हादसों में कुल 14,883 लोगों की मौत हुई जबकि तीन साल पहले 2019 में यह आंकड़ा 12,788 था. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राज्य में तीन साल के दौरान सड़क हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या में 2,095 का इजाफा हुआ है जबकि ऐसी घटनाओं की संख्या में तीन साल पहले की तुलना में 2022 में 144 की वृद्धि हुई है.
आंकड़ों के अनुसार 2019 में 32,925 की तुलना में पिछले साल राज्य में 33,069 सड़क दुर्घटनाएं हुईं. जबकि 2019 की तुलना में 2022 में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 0.44 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, मृत्यु दर में 16.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई, हालांकि इस अवधि के दौरान दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों की संख्या 28,628 से घटकर 27,218 थी.
पढ़ें- पार्सल वाहन ने सड़क पर चल रहे लोगों को कुचला, एक बच्चे समेत तीन की मौत
(पीटीआई-भाषा)