दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Train Ticket booking : अब IRCTC को लेकर विवादों में आए उद्योगपति अडाणी, जानें पूरा मामला - irctc versus trainman etv bharat hindi

अडाणी एंटरप्राइजेज जल्द ही ऑनलाइन ट्रेन टिकटों की बिक्री शुरू करेगी. कंपनी ने स्टार्क एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ शेयर खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ट्रेन टिकट बिक्री को लेकर आईआरसीटीसी का एकाधिकार खत्म हो जाएगा.

Train Ticket booking
ट्रेन टिकट बुकिंग

By

Published : Jun 19, 2023, 5:26 PM IST

नई दिल्ली : अडाणी एंटरप्राइजेज ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कंपनी स्टार्क एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसे ट्रेनमैन के नाम से जाना जाता है. अडाणी एंटरप्राइजेज जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन ट्रेन टिकटों की बिक्री करेगा.

अडाणी का ये कदम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के लिए थोड़ा परेशान करने वाला है. दरअसल अभी ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग व्यवसाय में आईआरसीटीसी का एकाधिकार है. वहीं, ट्रेनमैन IRCTC-अधिकृत ट्रेन टिकट बुकिंग एजेंट है.

जयराम रमेश के ट्वीट का आईआरसीटीसी ने दिया जवाब :डील को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी निशाना साधा है, जिस पर आईआरसीटीसी ने जवाब दिया है कि 'यह भ्रामक कथन है. ट्रेनमैन आईआरसीटीसी 32 अधिकृत बी2सी (बिजनेस टू कस्टमर) भागीदारों में से एक है. हिस्सेदारी बदलने से इसमें कोई अंतर नहीं आएगा. सभी एकीकरण और संचालन IRCTC के माध्यम से किए जाते रहेंगे. यह केवल आईआरसीटीसी का पूरक होगा और आईआरसीटीसी के लिए कोई खतरा या चुनौती नहीं है.'

ट्रेनमैन की ओर से कहा गया IRCTC पर नहीं पड़ेगा फर्क :वहीं, स्टार्क एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड या ट्रेनमैन ने भी कहा है कि ये कदम किसी भी तरह से आईआरसीटीसी के ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग व्यवसाय को प्रभावित करने वाला नहीं है. IRCTC अपना एपीआई किसी को भी देता है जिसके पास पैसा होता है.

एपीआई वाली करीब 26 कंपनियां हैं जो टिकट बुक कर सकती हैं, इसमें पेटीएम और मेकमाईट्रिप भी शामिल हैं. इसलिए अडाणी एंटरप्राइजेज जिस ट्रेनमैन को खरीद रहा है, वह आईआरसीटीसी के एकाधिकार को तोड़ने वाला नहीं है. यह केवल उन कंपनियों में से एक है जिसके पास केवल आईआरसीटीसी प्लेटफॉर्म पर टिकट बुक करने के लिए एपीआई एक्सेस है. इसलिए, अडाणी एंटरप्राइजेज के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग भी आईआरसीटीसी के एपीआई द्वारा संचालित होगी.

ट्रेनमैन के प्रवक्ता ने कहा, 'ट्रेनमैन एक आईआरसीटीसी अधिकृत ट्रेन टिकट बुकिंग एजेंट है. हम किसी भी तरह से आईआरसीटीसी को चुनौती नहीं दे रहे हैं या उनके साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे हैं. हम उनके साथ काम करते हैं और यह आईआरसीटीसी की वजह से है कि ऑनलाइन ट्रेन टिकटिंग मौजूद है.'

अडाणी एंटरप्राइजेज के स्वामित्व वाला ट्रेनमैन IRCTC के लिए चुनौती क्यों नहीं होगा, इस पर ICICIdirect ने भी ट्वीट किया, 'क्या अडाणी IRCTC के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे? नहीं. IRCTC का रेलवे टिकटिंग में 100% एकाधिकार है. चाहे आप IRCTC से टिकट बुक करें या पेटीएम जैसे एग्रीगेटर से, MakeMyTrip या अब अडाणी ने ट्रेनमैन का अधिग्रहण किया, IRCTC पैसा कमाती है. इसने वित्त वर्ष 2022 में पेटीएम के माध्यम से 70 करोड़ रुपये कमाए,12 रुपये प्रति टिकट.'

रोज बुक होते हैं साढ़े 14 लाख टिकट :रोजाना 14.5 लाख टिकट बुक किए जाते हैं, जिनमें से 81% आईआरसीटीसी पर ही बुक किए जाते हैं और ट्रेनमैन आईआरसीटीसी के 32 भागीदारों में से एक है, जो अपनी एपीआई सेवाएं प्रदान करता है.

ऑफलाइन रेलवे टिकटिंग और एयरलाइंस से मुख्य मुकाबला :आईआरसीटीसी भारत में सबसे अधिक लाभदायक ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों में से एक है. इसका वित्त वर्ष 23 में राजस्व करीब ₹3540 करोड़ है. कंपनी 30% से ज्यादा के शुद्ध लाभ में है. वास्तव में IRCTC का कंपीटिशन अन्य बुकिंग पोर्टल्स नहीं बल्कि ऑफलाइन रेलवे टिकटिंग और एयरलाइंस हैं.

जानिए ट्रेनमैन के बारे में :ट्रेनमैन की स्थापना आईआईटी-रुड़की के स्नातक विनीत चिरानिया और करण कुमार ने ट्रेन टिकट संबंधी सभी मुद्दों के लिए एक स्टार्टअप के रूप में की थी. ट्रेनमैन की स्थापना 2011 में ट्रेन टिकट बुक करने, लाइव रनिंग स्टेटस और पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए की गई थी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details