दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईआरसीटीसी की 'रामायण यात्रा' आज से शुरू

आईआरसीटीसी ने घरेलू पर्यटन को फिर से शुरू करने की दिशा में श्री रामायण यात्रा श्रृंखलाओं की योजना बनाई है. दक्षिण भारत के धार्मिक पर्यटन बाजार के मद्देनजर आईआरसीटीसी श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-मदुरै का संचालन करेगा.

आईआरसीटीसी
आईआरसीटीसी

By

Published : Nov 7, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 4:18 PM IST

नई दिल्ली: आईआरसीटीसी ने श्री रामायण यात्रा श्रृंखलाओं की योजना बनाई है जो धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और कोविड-19 संबंधी हालात में सुधार के मद्देनजर रेलगाड़ियों के जरिए घरेलू पर्यटन को फिर से शुरू करने की दिशा में मददगार होगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने बताया कि इस तरह की एक यात्रा आज से शुरू हो रही है.

एक वक्तव्य में बताया गया, 'पहली रामायण सर्किट ट्रेन सात नवंबर को नई दिल्ली से रवाना होगी और उसके बाद चार अन्य रेलगाड़ियां भी रवाना होंगी.' दक्षिण भारत के धार्मिक पर्यटन बाजार के मद्देनजर आईआरसीटीसी श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-मदुरै का संचालन करेगा.

ये भी पढ़े- दिल्ली में खुला पहला डॉग पार्क, जानिए क्या है खास

यह ट्रेन मदुरै से शुरू होगी और हम्पी, नाशिक, चित्रकूट, इलाहाबाद, वाराणसी जाएगी तथा मदुरै वापस आएगी. यह ट्रेन 16 नवंबर को रवाना होगी. इसमें बताया गया कि श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-श्री गंगानगर 25 नवंबर को रवाना होगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 7, 2021, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details