दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IRCTC का पॉड कॉन्सेप्ट आधारित पहला रिटायरिंग रुम, जानिए कहां हुई शुरुआत - पॉड कॉन्सेप्ट आधारित पहला रिटायरिंग रुम

मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर पहले पॉड होटल का उद्घाटन हुआ है. जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं...

IRCTC का पॉड कॉन्सेप्ट आधारित पहला रिटायरिंग रुम
IRCTC का पॉड कॉन्सेप्ट आधारित पहला रिटायरिंग रुम

By

Published : Nov 17, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 10:56 PM IST

मुंबई : मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर अपनी तरह का पहला पॉड होटल खुल गया है, जिसमें भारतीय रेलवे के यात्री और यहां तक कि आम लोग भी अब अपेक्षाकृत सस्ती दरों पर आधुनिक विश्राम सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

पॉड कॉन्सेप्ट आधारित पहला रिटायरिंग रुम

पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस पॉड होटल में ठहरने के लिए 12 घंटे के लिए 999 रुपये और 24 घंटे के लिए 1,999 रुपये का भुगतान करना होगा, जहां वाईफाई, टीवी, एक छोटा लॉकर, आईना और रीडिंग लाइट आदि जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

पॉड होटल में कई छोटे बिस्तर वाले कैप्सूल होते हैं और यह यात्रियों को रात भर ठहरने के लिए किफायती आवास प्रदान करता है.

भारतीय रेलवे के पहले पॉड होटल का उद्घाटन बुधवार को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने दक्षिण मुंबई के चर्चगेट स्टेशन से डिजिटल तरीके से किया. मंत्री ने वीडियो लिंक के माध्यम से विभिन्न यात्री सुविधाओं का भी उद्घाटन किया.

पढ़ें :-700 वर्ष पुराने किला है कैटरीना-विक्की की शादी का वेन्यू, जानिए क्या हैं सुविधाएं

कार्यक्रम में दानवे ने कहा कि यात्रियों को पॉड-कॉन्सेप्ट होटल में किफायती दरों पर ठहरने की सुविधाएं मिलेंगी. पॉड होटल को कैप्सूल होटल भी कहा जाता है.

उन्होंने चर्चगेट स्टेशन पर रेलवे लोक शिकायत कार्यालय का भी उद्घाटन किया.

Last Updated : Nov 18, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details