बगदाद : इराक के प्रमुख शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर ने अपने सदरवादी आंदोलन के सत्ता में आने पर अमेरिका से तालमेल करने के लिए कई शर्तें रखी हैं. उनकी पार्टी 10 अक्टूबर के संसदीय चुनावों में सबसे आगे दिखाई दी. अल-सदर ने शनिवार को ट्वीट किया, शर्तों में से एक यह है कि अमेरिका और इराक के बीच राजनयिक संबंध पूर्ण संप्रभुता के साथ राज्य-दर-राज्य होने चाहिए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अल-सदर ने कहा कि इराक से अमेरिकी सैनिकों की वापसी को लेकर बातचीत गंभीर होनी चाहिए.
उन्होंने वाशिंगटन से आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने और इराक को क्षेत्रीय संघर्षों से दूर रखने का भी आह्वान किया.