चेन्नई : चेन्नई में अवैध रूप से रहने के मामले में नौ ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं.
सोमालिया के एक नागरिक से जुड़े लूट के मामले में इनमें से तीन लोगों की भूमिका सामने आने के बाद इसका खुलासा हुआ. चेन्नई पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गिरफ्तार लोगों में तीन महिलाएं शामिल हैं और ये सभी नौ लोग यहां नजदीक के कोवलम शहर में एक रिजॉर्ट में रह रहे थे.
इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस इन तीन लोगों के अपने आप को 'केंद्रीय पुलिस' बताकर सोमालिया के नागरिक से 3,800 डॉलर लूटने के मामले की जांच कर रही थी. इन तीनों ने मादक पदार्थ के लिए जांच करने की आड़ में हाल में सोमालिया के नागरिक को लूटा.