दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नोएडा में ईरानी युवती की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी - stabbed to death in Noida

Murder In Noida: नोएडा के सेक्टर 116 में ईरानी परिवार में आपस में हुए झगड़े में एक युवती की जान चली गई. आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर 23 साल की युवती की जान ले ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 3:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सेक्टर 116 में किराए पर रह रही एक ईरानी मूल की लड़की पर उसके रिश्तेदार ने चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. वहीं हत्या का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

चाकू से हमला कर ईरानी महिला की हत्या:डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि एक परिवार जो तेहरान, ईरान से संबंधित है, सेक्टर 116 में किराए के मकान में रहता है. परिवार के सदस्यों में युवती और उसके पिता शामिल थे. शुक्रवार की रात ईरानी परिवार के सदस्यों का और उनके रिश्तेदार इमरान हाशमी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इमरान और उसके परिवार के लोगो ने ईरानी परिवार की युवती के साथ मारपीट की. इमरान ने चाकू से उस पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है."

दिल्ली में व्यापार करता है ईरानी परिवार:पुलिस के मुताबिक, ये लोग दिल्ली में कपड़े का व्यापार करते हैं. हत्या से पहले मृतक के साथ झगड़ा और मारपीट की गई. हत्या की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. कुछ लोगों को हिरासत मे लिया गया है, उनसे पूछताछ जारी है. शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि युवती के पिता से हत्या करने वाले युवक का झगड़ा चल रहा था. आरोपी ने मृतका के पिता को मारने की नीयत से चाकू उठाया तभी बीच-बचाव करने आई युवती को चाकू लग गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details