दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईपीएस शीलवर्धन सिंह ने सीआईएसएफ महानिदेशक का पदभार संभाला - शीलवर्धन सिंह सीआईएसएफ डीजी

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी शीलवर्धन सिंह ने आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया.

आईपीएस शीलवर्धन सिंह
आईपीएस शीलवर्धन सिंह

By

Published : Nov 15, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 8:31 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी शीलवर्धन सिंह ने आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया.

महानिदेशक (डीजी), सीआईएसएफ के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले, वरिष्ठ अधिकारी शीलवर्धन सिंह इंटेलिजेंस ब्यूरो में विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत थे.

1986 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी सिंह ने यहां दक्षिणी दिल्ली के लोधी रोड इलाके में सीआईएसएफ मुख्यालय में कार्यभार संभाला. शीलवर्धन सिंह 1986 में 23 साल की उम्र में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए.

35 वर्षों के अपने शानदार करियर के दौरान, आईपीएस अधिकारी शीलवर्धन सिंह ने बिहार के अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील पदों पर कार्य किया है.

उन्होंने भारतीय उच्चायोग, ढाका, बांग्लादेश में विदेश मंत्रालय में प्रथम सचिव के रूप में कार्य किया है. बाद में इंटेलिजेंस ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति पर उन्होंने अतिरिक्त निदेशक और विशेष निदेशक के रूप में कार्य किया है. महानिदेशक शीलवर्धन सिंह को 2004 में सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 2010 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है.

पढ़ें :संजय अरोड़ा ने आईटीबीपी के नए डीजी के रूप में कार्यभार संभाला

Last Updated : Nov 15, 2021, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details