दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान: IPS प्रदीप मोहन शर्मा की कार ने महिला को मारी टक्कर, मौत - etv bharat rajasthan news

आईपीएस प्रदीप शर्मा की सरकारी सरकारी गाड़ी ने बुजुर्ग महिला को (IPS car crashes in Ajmer) टक्कर मार दी. जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि आईपीएस प्रदीप मोहन शर्मा को मामूली चोट आई है.

IPS Pradeep Mohan Sharma car crashes, elderly woman dies in accident in Ajmer
IPS प्रदीप मोहन शर्मा की कार दुर्घटनाग्रस्त.

By

Published : Nov 8, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Nov 8, 2022, 1:50 PM IST

अजमेर.जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र में अजमेर- जयपुर हाइवे स्थित बजरंग (IPS Pradeep Mohan Sharma car crashes) कॉलोनी क्षेत्र में देर शाम आईपीएस प्रदीप शर्मा की सरकारी सरकारी गाड़ी ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई. आईपीएस अधिकारी प्रदीप मोहन शर्मा फिलहाल अजमेर में हाड़ा रानी महिला बटालियन में बतौर कमांडेंट पद पर पोस्टेड हैं.

शर्मा की सरकारी स्कॉर्पियो गाड़ी से यह दुर्घटना हुई है. सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला आईपीएस की गाड़ी की चपेट में आ गई. इससे महिला गौरा देवी सेन की मौत हो गई. हादसे के वक्त आईपीएस प्रदीप मोहन शर्मा गाड़ी में सवार थे और अजमेर से जयपुर जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें - Banswara teenager Girl: भैंस चराने गई 11वीं की छात्रा का शव जंगल में मिला, बिफरे ग्रामीण...पुलिस के सामने रखी डिमांड!

सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग महिला को पहले मार्बल सिटी असपताल पहुंचाया. जहांम चिकित्सको ने महिला को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद बुजुर्ग महिला के शव को असपताल की मोर्चरी में रखवा दिया. घटना के बाद मृतका के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने आईपीएस की सरकारी गाड़ी को थाने में खड़ा कर दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

शादी ब्याह में करती थी हलवाई के साथ कामःआईपीएस प्रदीप मोहन की कार की टक्कर से जान गंवाने वाली गोरा देवी किशनगढ़ के बजरंग कॉलोनी की निवासी है. मृतका गोरा देवी के 1 पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. तीनों पुत्रियों की शादियां हो चुकी है. वहीं पुत्र हेयर कटिंग सैलून की दुकान लगाता है. लेकिन आजीविका लायक कमाई नहीं होने से गोरा देवी को भी इस उम्र में काम करना पड़ता था. दरअसल उनके पति 65 वर्षीय राम गोपाल सेन लंबे समय से अस्वस्थ हैं. ऐसे में परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी भी वह उठा रही थी. गोरा देवी की मौत से परिवार को गहरा झटका लगा है.

मृतका के पुत्र ने दी चालक के खिलाफ रिपोर्टःहादसे के बाद मृतका के पुत्र मनोज सेन ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. जिसमें उसने स्कार्पियो चालक के लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और हादसे के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में स्कॉर्पियो का हवाला दिया गया है. बताया कि सफेद रंग की एम हॉक गाड़ी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के नाम जयपुर के झालाना आरटीओ में पंजीबद्ध बताई जा रही है. हादसे के वक्त आईपीएस प्रदीप मोहन अजमेर से जयपुर की तरफ जा रहे थे.

पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टमःमंगलवार को पुलिस ने मृतका के शव का यज्ञ नारायण अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. मामला पुलिस के उच्च अधिकारी से जुड़ा है. लिहाजा पुलिस भी ज्यादा कुछ कहने से कतरा रहे हैं.

Last Updated : Nov 8, 2022, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details