दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दो महीने से अवकाश पर हैं आईपीएस परमबीर सिंह, रिश्वतखोरी के लगे हैं आरोप - मुंबई

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त और राज्य होमगार्ड के प्रमुख परमबीर सिंह (Parambir Singh) दो महीने की छुट्टी पर चले गए हैं. वहीं एक अस्पताल द्वारा जारी प्रमाण पत्र में कहा गया है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. परमबीर के पास महाराष्ट्र होमगार्ड का प्रभार है.

परमबीर सिंह
परमबीर सिंह

By

Published : Jun 28, 2021, 10:46 PM IST

मुंबई : मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त और राज्य होमगार्ड के प्रमुख परमबीर सिंह (Parambir Singh) दो महीने की छुट्टी पर चले गए हैं. फिलहाल उनके कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार नागरिक सुरक्षा प्रमुख आईपीएस के वेंकटेशन को सौंपा गया है. सूत्रों ने बताया कि परमबीर सिंह इस समय चंडीगढ़ में हैं. वहीं एक स्थानीय अस्पताल द्वारा जारी प्रमाण पत्र के अनुसार, परमबीर की तबीयत ठीक नहीं है.

बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को मुंबई में 1,700 से अधिक बार मालिकों से प्रति माह 100 करोड़ रुपये वसूलने के लिए मजबूर किया था.

ये भी पढ़ें -आयोग के समक्ष पेश नहीं होने पर परमबीर सिंह पर ₹5 हजार का जुर्माना

इस बीच, मुंबई पुलिस विभाग के कुछ पुलिस निरीक्षकों ने आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. दूसरी तरफ राज्य सरकार ने स्पष्ट किया था कि रिश्वत मामले में विभाग भी परमबीर सिंह की जांच करेगा. यह भी पता चला है कि परमबीर सिंह राज्य होमगार्ड का कार्यभार संभालने के बाद से 5 मई से अपने कार्यालय में नहीं गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details