मुंबई : मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त और राज्य होमगार्ड के प्रमुख परमबीर सिंह (Parambir Singh) दो महीने की छुट्टी पर चले गए हैं. फिलहाल उनके कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार नागरिक सुरक्षा प्रमुख आईपीएस के वेंकटेशन को सौंपा गया है. सूत्रों ने बताया कि परमबीर सिंह इस समय चंडीगढ़ में हैं. वहीं एक स्थानीय अस्पताल द्वारा जारी प्रमाण पत्र के अनुसार, परमबीर की तबीयत ठीक नहीं है.
बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को मुंबई में 1,700 से अधिक बार मालिकों से प्रति माह 100 करोड़ रुपये वसूलने के लिए मजबूर किया था.