लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को 11 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. योगी सरकार ने जिले के डीएम एसपी राजेश श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है. फिलहाल, एसपी राजेश श्रीवास्तव को प्रतीक्षारत में रखा गया है. उनकी जगह कुंवर अनुपम सिंह को एसपी कन्नौज बनाया गया है. वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं अनुपम कुलश्रेष्ठ को ADG ट्रैफिक बनाया गया है.
कन्नौज में शनिवार को धार्मिक स्थल पर प्रतिबंधित मांस मिलने से अचानक बवाल हो गया. पुलिस की लापरवाही के चलते बवाल ने हिंसा का रूप ले लिया था. इसी के चलते एसपी कन्नौज राजेश श्रीवास्तव को हटा दिया गया है. वहीं, मुख्यालय की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, बीके मौर्या डीजी लॉजिस्टिक्स के पद पर तैनात किए गए हैं. आईजी से एडीजी के पद पर प्रमोट हुए मोहित अग्रवाल को ADG टेक्निकल सर्विसेज का चार्ज दिया गया है. एडीजी बने भजनी राम मीणा का तबादला किया गया है. उन्हें एडीजी पीएसी पूर्वी जोन से एडीजी रूल्स एंड मैनुअल बनाया गया है.
इसके अलावा शफीक अहमद को भी पीटीसी सीतापुर से हटाकर फिलहाल वेटिंग में डाला गया है. बीते दिनों शफीक अहमद पर गंभीर आरोप लगे थे. पीटीसी में तैनात निलंबित चौकीदार ने आरोप लगाया था कि शफीक अहमद जय हिंद बोलने पर डांटते थे. वो सभी कर्मचारियों को आदाब या सलाम बोलने का दबाव डालते थे. इसके अलावा पीटीसी से जुड़े ठेकों पर भी भ्रष्ट्राचार करने का आरोप एसपी शफीक पर लगा है. इसकी शिकायत अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से की गई थी.
यह भी पढ़ें:यूपी में चार अपर पुलिस अधीक्षक अधिकारियों के तबादले
राधे मोहन भारद्वाज को एसपी, पीटीएस जालौन से सेना नायक पीएसी इटावा और हिमांशु कुमार को सेना नायक पीएसी मुरादाबाद बनाया गया है. शालिनी सेना नायिका को मुरादाबाद से सेनानायक गाजियाबाद पीएसी भेजा गया है. ADG एसके माथुर से एडीजी रूल्स एंड मैनुअल का चार्ज लिया गया है. अब उन्हें एडीजी मानवाधिकार का जिम्मा सौंपा गया है.