दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छुट्टी लिए बिना लंदन गईं UP की IPS अधिकारी निलंबित - उत्तर प्रदेश न्यूज़

उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस अलंकृता सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड कर दिया है. उन पर आरोप है कि बिना किसी अनुमति के अपने कार्यस्थल से अक्टूबर 2021 से अनुपस्थित चल रही हैं.

आईपीएस अलंकृता सिंह
आईपीएस अलंकृता सिंह

By

Published : Apr 28, 2022, 7:28 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 1:20 PM IST

लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2008 बैच की IPS अधिकारी अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया है. निलंबित की गईं IPS अधिकारी महिला एवं बाल सुरक्षा के SP पद पर रहते हुए बिना अवकाश लिए लंदन गईं थीं. सीएम योगी ने अनुशासनहीनता के चलते IPS अधिकारी अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया है. शासन/ विभाग की स्वीकृति के बिना लंदन जाने व अपने कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित होने पर अक्टूबर 2021 से आईपीएस अलंकृता सिंह कि खिलाफ जांच चल रही थी. जिस कारण दिसम्बर 2021 में हुई डीपीसी में उनका लिफाफा बंद रहा और प्रमोशन नहीं हो सका. अलंकृता को डीआईजी के पद पर प्रोन्नत होना था.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया 2008 बैच की अलंकृता सिंह जो एसपी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन है. उन्होंने 19 अक्टूबर 2021 को व्हाट्सएप कॉल के जरिए एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन को बताया था कि वह इस समय लंदन में है. जांच करने पर पाया गया कि अलंकृता सिंह ने बिना शासकीय स्वीकृति और बिना अवकाश की स्वीकृति के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित चल रही हैं. जिस पर राज्यपाल के अनुमोदन के बाद उन्हें निलंबित किया जा रहा है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि आईपीएस अलंकृता के खिलाफ 16 नवंबर 2021 को विभागीय जांच बैठी थी. जिस पर उनके खिलाफ 23 दिसम्बर 2021 को आरोप पत्र लगाए गए थे. जांच में अलंकृता को उनके कर्तव्यों के प्रति उपेक्षात्मक कार्य करने, राजकीय कार्यों में घोर लापरवाही, उदासीनता व अनुशासनहीनता दिखाता है. जिसके लिए वो दोषी हैं.

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ : निलंबित IPS जीपी सिंह पर गिरफ्तारी की तलवार, SC ने खारिज की याचिका

Last Updated : Aug 12, 2022, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details