श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर सरकार ने गुजरात कैडर की आईपीएस अधिकारी सारा अफजल अहमद रिजवी (Sara Afzal Ahmed Rizvi) को जम्मू कश्मीर पुलिस मुख्यालय में पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) के पद पर तैनात किया गया है. इस संबंध में प्रदेश के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
आदेश के मुताबिक 'सारा रिजवी, आईपीएस (आरआर: 2008) को तत्काल प्रभाव से पुलिस उप महानिरीक्षक (प्रशासन), पुलिस मुख्यालय, जम्मू-कश्मीर के रूप में तैनात किया गया है।' अधिकारी रिजवी (गुजरात, 2008) को इस महीने की शुरुआत में गुजरात कैडर से केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में इंटर-कैडर प्रतिनियुक्ति दी गई है.