लखनऊ: योगी सरकार ने आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) में महत्वपूर्ण तैनाती की है. तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी नवीन अरोड़ा को ATS की जिम्मेदारी दी गयी है. नवीन को अपर पुलिस महानिदेशक ATS बनाया गया है. अभी तक एसटीएफ ADG अमिताभ यश के पास ATS जैसे महत्वपूर्ण यूनिट की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी. नवीन अरोड़ा फिलहाल अभी ADG प्रोविजनिंग (ADG,Provisioning) एवं बजट के पद पर तैनात हैं. वहीं, अमिताभ यश अब सिर्फ STF की जिम्मेदारी संभालेंगे.
लखनऊ के जॉइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था रह चुके नवीन अरोड़ा 1997 बैच आईपीएस अधिकारी हैं. वह मूलरूप से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के रहने वाले हैं. आगरा में एसएसपी रहते हुए नवीन अरोड़ा ने उस समय हो रहे अपहरण की घटनाओं में रोक लगाई थी. वे आगरा रेंज के आईजी भी रह चुके हैं.