चंडीगढ़:भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी गौरव यादव ने मंगलवार को पंजाब के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का कार्यभार ग्रहण किया. इस मौके पर उन्होंने 'गैंगस्टर कल्चर' को खत्म करने और मादक पदार्थों के खतरे को नियंत्रित करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. राज्य के मौजूदा पुलिस प्रमुख वी.के.भावरा के मंगलवार को दो महीने के अवकाश पर जाने की वजह से यादव को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है.
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक यादव पंजाब के विशेष डीजीपी (प्रशासन) पद भी बने रहेंगे. कार्यभार संभालने के बाद यादव ने शीर्ष अधिकारियों के साथ की गई बैठक में कहा कि वह राज्य पुलिस की बेहतरी के लिए कार्य करते रहेंगे. पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की प्राथमिकता मादक पदार्थ के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करने तथा पंजाब को मादक पदार्थ मुक्त करने एवं 'गैंगस्टर कल्चर' को खत्म कर कानून व्यवस्था को बनाए रखने की है.
यादव ने कहा, 'हम राज्य में सुरक्षित कानून व्यवस्था और लोक हितकारी पुलिस व्यवस्था मुहैया कराने को प्रतिबद्ध हैं.' उन्होंने इस संदर्भ में जनता से भी सहयोग मांगा. गौरतलब है कि हाल में राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की थी कि वह कानून व्यवस्था में व्यापक सुधार लाएंगे. उन्होंने दोहराया था कि वह राज्य में 'गैंगस्टर कल्चर' को खत्म करेंगे. इसके साथ ही मादक पदार्थ के खिलाफ लड़ाई की घोषणा करते हुए मान ने विशेष तौर पर कहा था कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि ड्रग माफिया के साथ साठगांठ करने वाले किसी व्यक्ति को न छोड़ा जाए.