जयपुर.राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी डीसी जैन को सेवानिवृत्ति से पहले बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें अस्थायी रूप से सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक से विशेष निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात डीसी जैन को विशेष निदेशक के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया गया कि राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी डीसी जैन को अस्थायी रूप से सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक के पद से सीबीआई के विशेष निदेशक के पद पर 31 अक्टूबर, 2023 को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख या अगले आदेश तक पदोन्नत किया गया है. इस संबंध में कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग ने मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति को प्रस्ताव भेजा था, जिसे समिति ने मंजूर कर लिया है.
आईपीएस डीसी जैन अब सीबीआई के विशेष निदेशक होंगे इसे भी पढ़ें -कोटा: शहर में SP गौरव यादव की जगह डॉ. विकास पाठक संभालेंगे पुलिस बेड़े की कमान, ये मानी जा रही वजह
बता दें कि राजस्थान कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डीसी जैन लंबे समय से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं. फिलहाल वे सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत है. वे अपनी सेवा से 31 अक्टूबर, 2023 को सेवानिवृत्त होंगे. हालांकि, अब उन्हें सीबीआई के विशेष निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें सेवा विस्तार भी मिल सकता है.
प्रदेश के इन जिलों में रहे एसपी -मूलतः टोंक जिले के रहने वाले आईपीएस अधिकारी धर्मचंद जैन बीई (इलेक्ट्रिकल) हैं. अजमेर ग्रामीण एएसपी के रूप में उन्हें पहली पोस्टिंग मिली थी. इसके बाद उन्होंने एसपी, सीआईडी (सुरक्षा), एसपी, बूंदी, एसपी, झालावाड़ और एसपी, सीआईडी (सीबी) के पद पर सेवाएं दी. वह विदेश में प्रतिनियुक्ति पर भी रहे. इसके बाद राजस्थान में कई अहम पदों पर रहने के बाद वे प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए.